थाने पर हंगामा

पूर्व चेयरमैन के बेटे मयंक शर्मा पर हुए मुकदमे से नाराज भाजपाइयों ने रविवार को मोदीनगर थाने पर किया हंगामा

भाजपा नेता व पूर्व चेयरमैन के बेटे मयंक शर्मा पर हुए मुकदमे से नाराज भाजपाइयों ने रविवार को मोदीनगर थाने पर हंगामा किया। कोतवाल का घेराव करते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

साथ ही कहा कि पुलिस ने दूसरे पक्ष से सांठगांठ कर मुकदमा दर्ज किया है। जबकि, मयंक घटना वाले दिन मौके पर नहीं था। पुलिस ने निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन देकर उन्हें शांत किया। दो दिन पहले ही हरियाणा डिस्ट्रली लिमिटेड की तरफ से मयंक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।

आरोप है कि मयंक ने उनकी जमीन पर कब्जा किया है। वहां लगा बोर्ड व दीवार भी तोड़ दी गई। विरोध पर कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई। मामले में पुलिस कमिश्नर के आदेश पर संबंधित धाराओं में मोदीनगर पुलिस ने केस दर्ज किया है।