ब्रेकिंग न्यूज़
दुबई में दहला देने वाली घटना: केरल की महिला ने बेटी संग की खुदकुशी, ससुरालियों पर प्रताड़ना का आरोपAI नवाचार और युवाओं के हुनर को मिला मंच, लखनऊ में विश्व युवा कौशल दिवस पर राज्य स्तरीय आयोजनTesla और VinFast ने भारत में एक साथ की एंट्री, EV ऑटो सेक्टर में मचा धमालभारत-चीन संबंधों में नया मोड़: जयशंकर ने रखी शांति की शर्तेंउत्तर प्रदेश की चिकित्सा सेवाओं को नई ऊंचाई, सीएम योगी ने केजीएमयू में खोले विकास के द्वारछांगुर बाबा पर दोहरी मार: कोठी ढही, अब बुलडोजर खर्च की वसूली‘स्कूल चलो अभियान’ को बढ़ावा: यूपी सरकार देगी ₹1200 की आर्थिक सहायताब्रेकिंग: लंदन एयरपोर्ट पर विमान क्रैश, भीषण धमाके के साथ लगी आग, सभी उड़ानें रद्द7 साल की शादी के बाद साइना नेहवाल और पारूपल्ली कश्यप का रिश्ता खत्मरोज़गार मेला 2025: पीएम मोदी ने 51,000 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्रबिहार वोटर लिस्ट में नेपाल-बांग्लादेश के नागरिक! चुनाव आयोग की जांच में खुलासाअमित शाह और रेखा गुप्ता ने लॉन्च किया ₹9,000 करोड़ का यमुना सफाई अभियान‘मलिक’ रिलीज़ : राजकुमार राव की दमदार अदाकारी और सिस्टम से टकराती एक आम आदमी की कहानीआज गोरखनाथ मंदिर में योगी आदित्यनाथ जी ने विधि विधान से रुद्राभिषेक कर प्रदेश वासियों के कल्याण की कामना कीगुजरात में फिर पुल हादसा: वडोदरा में ब्रिज गिरा, 13 लोगों की मौत।MVAG 2025: अब OLA-UBER पर और सख्ती, केंद्र ने लागू किए Motor Aggregator के सख्त नियमश्रद्धा के साथ अनुशासन भी जरूरी: कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी का अलर्ट मोडAIIMS और ICMR की स्टडी में खुलासा: हार्ट अटैक के मामलों में कोविड-19 वैक्सीन दोषी नहींभारत-चीन में उत्तराधिकारी विवाद गहराया : प्रधानमंत्री ने दलाई लामा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी |अमेरिका में “America Party” की शुरुआत : एलन मस्क की नयी राजनीतिक पार्टी

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शासन व जोन स्तर के अधिकारियों के साथ राज्य कर विभाग के कार्यों की समीक्षा की:योगी आदित्यनाथ जी

               मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शासन व जोन स्तर के अधिकारियों के साथ राज्य कर विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कर संग्रह में पारदर्शिता, तकनीकी दक्षता और प्रभावी प्रवर्तन की नीति अपनायी जाए। शेल कम्पनियों और अवैध रूप से पंजीकृत फर्मों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए। कर चोरी के कृत्य व्यापारी बन्धुओं की सुविधाओं में सेंध लगाने का प्रयास है, जो अक्षम्य है।
   मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कर चोरी एक राष्ट्रीय अपराध है। इससे राज्य की विकास योजनाओं तथा लोककल्याणकारी कार्यक्रमों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
   गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स (जी0एस0टी0) उपभोक्ता आधारित कर प्रणाली है, इसलिए जहां अधिक जनसंख्या है, वहां से अपेक्षाकृत अधिक कर प्राप्त होना स्वाभाविक है।
   मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ऐसे जोन जहां कर संग्रह औसत से कम है, वहां विशेष रणनीति बनाकर कार्य किए जाएं। सेण्ट्रल जी0एस0टी0 (सी0जी0एस0टी0) के अंतर्गत पंजीकृत संदिग्ध फर्मों की जानकारी केंद्र को भेजी जाए ताकि उनका पंजीकरण निरस्त हो सके। वहीं स्टेट जी0एस0टी0 (एस0जी0एस0टी0) के अंतर्गत पंजीकृत फर्मों की विभागीय स्तर पर गहन जांच की जाए तथा अनियमितता मिलने पर फर्म का पंजीकरण निरस्त कर एफ0आई0आर0 दर्ज की जाए। उन्होंने सभी नई पंजीकृत फर्मों के स्थलीय निरीक्षण के निर्देश दिए।
बैठक में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 1,75,725 करोड़ रुपये के लक्ष्य के सापेक्ष माह अप्रैल-मई, 2025 में अब तक 18,161.59 करोड़ रुपये का जी0एस0टी0 और वैट संग्रहित किया जा चुका है। मुख्यमंत्री जी ने इसकी सराहना करते हुए लक्ष्य प्राप्ति की कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने लखनऊ, अयोध्या, बरेली, आगरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, झांसी और सहारनपुर सहित लगभग 14 ज़ोन में 60 प्रतिशत या उससे अधिक लक्ष्य पूर्ति को सराहनीय बताया। वहीं वाराणसी जोन प्रथम, प्रयागराज, कानपुर जोन द्वितीय, इटावा, अलीगढ़ और मुरादाबाद जैसे ज़ोन में 50 प्रतिशत से कम कर संग्रह की तत्काल व्यापक समीक्षा के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यालय स्तर से कम कर संग्रह वाले क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी जाए, जिसे शासन, फील्ड एक्सपर्ट्स के साथ मिलकर गहनता से विश्लेषित करेगा
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राजस्व केवल आंकड़ा नहीं, बल्कि विकास की आधारशिला है, इसलिए हर अधिकारी को अपनी भूमिका को ज़िम्मेदारी और संवेदनशीलता से निभाना चाहिए। जिन क्षेत्रों में कर संग्रह की स्थिति कमजोर है, वहां के एडिशनल कमिश्नर, ज्वाइंट और डिप्टी कमिश्नर स्तर के अधिकारी स्वयं व्यापारियों से संवाद करें और करदाता समुदाय में विश्वास, सहयोग और अनुपालन की भावना विकसित करें।
Scroll to Top