भारत जोड़ो न्याय यात्रा के यूपी में दाखिल होने से पहले प्रियंका गांधी की तबीयत बिगड़ गई, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा, ”मैं बड़े चाव से उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पहुँचने का इंतजार कर रही थी, लेकिन बीमारी की वजह से मुझे आज ही अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।
थोड़ा बेहतर होते ही मैं यात्रा में जुड़ूँगी। तब तक के लिए चंदौली-बनारस पहुंच रहे सभी यात्रियों, पूरी मेहनत से यात्रा की तैयारी में लगे उत्तर प्रदेश के मेरे सहयोगियों और प्यारे भाई को शुभकामनाएं देती हूं।”