अधीर रंजन चौधरी

पुलिस की कार्रवाई से नाराज अधीर रंजन बैठ गए हैं धरने पर

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हिंदू महिलाओं के साथ हुए कथित यौन उत्पीड़न के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इसको लेकर बीजेपी तो ममता सरकार पर निशाना साध ही रही है, साथ ही कांग्रेस भी अब फ्रंटफुट पर आ गई है। कांग्रेस ने इस घटना को लेकर प्रदर्शन किया है।

धरने पर बैठे कांग्रेस नेता

कांग्रेस भी इसको लेकर ममता सरकार का पुरजोर विरोध कर रही है। शुक्रवार सुबह कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी समेत कांग्रेस के कई नेता संदेशखाली जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। पुलिस की कार्रवाई से नाराज अधीर रंजन धरने पर बैठ गए हैं। कांग्रेस नेता रामपुर में धरने पर बैठे हैं।

बीजेपी नेता भी नहीं पहुंच सके संदेशखाली

उधर, बीजेपी सांसदों के केंद्रीय दल को संदेशखाली का दौरा करने से रोक दिया गया। रामपुर गांव में रोके जाने के बाद बीजेपी का छह सदस्यीय दल धरने पर बैठ गया। केंद्रीय मंत्री अन्नापूर्णा देवी ने कहा कि पुलिस निषेधाज्ञा का हवाला दे रही है। हमने कहा कि केवल चार लोग जाएंगे, लेकिन हमें अनुमति नहीं दी गई। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पुलिस दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही है।