कांग्रेस

कांग्रेस की सूची जल्द ही तैयार की जाएगी: कांग्रेस नेता

कांग्रेस चार-पांच दिनों में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के तत्काल बाद मध्य प्रदेश की लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का एलान करेगी। कांग्रेस महासचिव जितेंद्र सिंह ने रविवार को यह टिप्पणी दी। बता दें कि भाजपा ने शनिवार को राज्य की 29 सीटों में से 24 सीटों के लिए उम्मीदवारों का एलान कर दिया। भाजपा ने विदिशा से शिवराज सिंह चौहान और गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनावी मैदान में उतारा है।

जितेंद्र सिंह ने क्या कुछ कहा

कांग्रेस राज्य प्रभारी जितेंद्र सिंह ने पार्टी मामलों के बारे में एक प्रेस वार्ता में बताया, कांग्रेस (उम्मीदवारों) की सूची जल्द ही तैयार की जाएगी। हम राज्य विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के अलावा ब्लॉक और जिला स्तर पर समितियों के साथ परामर्श के बाद लोकतांत्रिक तरीके से निर्णय लेते हैं।

कब होगी CEC की बैठक

जितेंद्र सिंह ने बताया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक अगले चार-पांच दिनों में होगी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि सीईसी की बैठक के तत्काल बाद कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी।

BJNY में मौजूद नहीं थे कमलनाथ

राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मौजूद नहीं थे। ऐसे में पत्रकारों ने जब जितेंद्र सिंह से इस विषय पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता उज्जैन में यात्रा में फिर से शामिल होंगे, क्योंकि उन्हें अपनी बहन की दिल की सर्जरी के लिए जाना था। हालांकि, कमलनाथ शनिवार को राहुल गांधी की यात्रा के राज्य में प्रवेश के स्वागत के लिए मुरैना में आयोजित एक समारोह में मौजूद थे।