Ranbir Kapoor का लुक

‘रामायण’ से रणबीर कपूर का एआई लुक आया सामने

बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर रणबीर कपूर का स्टारडम फिल्म ‘एनिमल’ के बाद जबरदस्त तरीके से बढ़ा है। इस मूवी में उनका राउडी, रफ एंड टफ लुक लोगों को काफी पसंद आया। अपने पिता के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रणबीर ने एक ऐसा कैरेक्टर प्ले किया था, जो आज से पहले कभी किसी ने नहीं किया। ‘एनिमल’ की ग्लोबल सक्सेस के बाद रणबीर अब ‘रामायण’ में भक्ति का पाठ पढ़ाएंगे।

नितेश तिवारी की सिनेमाटिक इंडियन एपिक फिल्म ‘रामायण’ को लेकर काफी बज है। फैंस रणबीर कपूर को भगवान राम के रोल में देखने के लिए एक्साइटेड हैं। ऐसा पहली बार होगा, जब रणबीर ऐसे किसी डिवोशनल किरदार में नजर आएंगे। फिल्म से जुड़ी अब तक कई अपडेट्स सामने आ चुकी हैं। दशरथ बने अरुण गोविल (Arun Govil) और कैकेयी बनीं लारा दत्ता की सेट से फोटोज लीक होने के बाद डायरेक्टर नितेश तिवारी ने सेट पर कड़े नियम लागू कर दिए हैं।

रणबीर कपूर की नई तस्वीरों ने खींचा ध्यान

एक तरफ जहां फैंस इस फिल्म में रणबीर कपूर की भगवान राम के गेटअप में फर्स्ट लुक देखने के लिए तैयार हैं, वहीं दूसरी एक्टर की AI जेनरेटेड कुछ कमाल की तस्वीरें सामने आई हैं। रणबीर को श्रीराम के किरदार में देख फैंस पहली बार में ही गदगद हो गए थे, लेकिन इस बार उनकी जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें उनका योद्धा लुक नजर आ रहा है।

रणबीर इस फोटो में वॉरियर राम वाले गेटअप में नजर आ रहे हैं। इस फोटो में उनकी हेयरस्टाइल ‘आदिपुरुष’ के प्रभास जैसी लग रही है। माथे पर चंदन का बड़ा टीका लगाए रणबीर तिरंदाजी करते नजर आ रहे हैं। रणबीर के इस एआई लुक की लोगों ने तारीफ की है।

‘राम’ बनने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे रणबीर

बता दें कि रणबीर कपूर, भगवान राम का रोल प्ले करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। वह फिजिकल स्ट्रक्चर मेंटेन करने के लिए अलग तरह की ट्रेनिंग ले रहे हैं। रणबीर इस कैरेक्टर में इस कदर फिट होना चाहते हैं कि वह परफेक्ट लगें। ऐसी चर्चा है कि रणबीर ने इस रोल के लिए स्मोकिंग तक छोड़ दी।

नितेश तिवारी की ‘रामायण’ काफी बड़े बजट में बनने वाली है। इस फिल्म का साउंड ट्रैक ऑस्कर विनर्स एआर रहमान और हंस जिमर देंगे। मूवी बॉलीवुड और साउथ के एक्टर्स को लेकर बनाई जाएगी।