अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में उथल-पुथल जारी है. हालांकि, इसका भारत में असर देखें को नहीं मिल रहा है. घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को आखिरी बार बड़ा संशोधन 14 मार्च को किया गया था और उसके बाद से इसमें संशोधन नहीं हुआ है.
आज 24 अप्रैल को तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की नई कीमतों को जारी कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, 24 अप्रैल को भी देश के महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है. आइये जानते हैं महानगरों में क्या हैं ईंधन के नए दाम.
देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट
दिल्ली: पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल 100.75 रुपये और डीजल 92.32 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल 99.84 रुपये और डीजल 85.93 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल 94.65 रुपये और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर
नोएडा: पेट्रोल 94.83 रुपये और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल 95.19 रुपये और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल 94.24 रुपये और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल 105.18 रुपये और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर
14 मार्च को कम हुए थे दाम
बता दें कि तेल मार्केटिंग कंपनियों ने मार्च में पेट्रोल और डीजल के भाव में कटौती की थी. 14 मार्च को पेट्रोल और डीजल के भाव में 2-2 रुपये की कटौती का ऐलान किया गया था. हालांकि, ये राहत बहुत बड़ी नहीं है क्योंकि पेट्रोल और डीजल के दाम अब भी बहुत अधिक हैं.
बता दें कि एक SMS के जरिये आप पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट आसानी से जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, HPCL उपभोक्ता HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.