बस और ट्रक में टक्कर

गोपालगंज में जवान से भरी बस और ट्रक में टक्कर

रविवार को लोकसभा चुनाव को लेकर सुपौल में चुनाव कराने जा रहे थे। इसी बीच सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा मोड़ के समीप एनएच 27 के किनारे खड़ी जवानों से भरी तीन बस में एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया। इस हादसे में दो जवानों की मौत हो गई। जबकि 12 से अधिक जवान जख्मी हो गए। हादसे के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दोनों मृतक जवानों को शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

242 जवान तीन बस में भरकर जा रहे थे

जानकारी के अनुसार, गोपालगंज पुलिस लाइन परिसर से 242 जवान तीन बस में सवार होकर सुपौल जा रहे थे। इसी बीच इस बीच बस में सवार जवानों ने बरहिमा मोड़ के समीप एनएच 27 के किनारे स्थित एक होटल में रुक कर भोजन करने लगे। वहीं बस से जवान उतर गए थे।

जबकि कुछ जवान बस में ही सवार थे। इसी बीच एक ट्रक ने बस में पीछे से टक्कर मार दिया। इस हादसे में दो जवान की मौत हो गई। जबकि 12 से अधिक जवान जख्मी हो गए। जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। हादसे के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मृतक जवान में पवन महतो व अशोक उराव शामिल है। वही काफी संख्या में पुलिस अधियारी मौके पर पहुंचे है। वहीं हादसे के बाद डीएम मो मकसूद आलम व एसपी स्वर्ण प्रभात भी सदर अस्पताल पहुंचे थे।