1982 बैच के रिटायर्ड IAS अफ़सर रमेश अभिषेक के ठिकानों पर परिवर्तन निदेशालय ने आय से अधिक संपत्ति से जुड़ी मनी लांड्रिंग जांच के तहत छापे मारे हैं इससे पहले CBI ने भी इनके घर पर छापेमारी की थी वर्ष 2019 में वह सचिव वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय से सेवानिवृत हुए हैं CBI और ED ने इनकी बेटी पर भी मामला दर्ज किया है।
