खनन माफिया ने SDM के होमगार्ड पर चढ़ाया ट्रैक्टर

बरेली में खनन माफिया ने SDM के हमराह होमगार्ड पर चढ़ाया ट्रैक्टर,अवैध खनन की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे SDM गोविंद मौर्य,माफिया ने ट्रैक्टर ट्रॉली रोकने पर किया जानलेवा हमले का प्रयास,SDM ने इलाके में हो रहे अवैध खनन के दो ट्रैक्टर किये सीज,घटना के बाद खनन माफिया हुआ मौके से हुए फरार,हाफिजगंज थाना क्षेत्र के काशी धर्मपुर गांव की घटना