बिहार के किशनगंज में पिता और बेटी के बीच के पवित्र रिश्ते को तार-तार करती खबर सामने आ रही है. भारत-नेपाल सीमा के पास बसे दिघलबैंक थाना क्षेत्र में एक कलयुगी पिता ने अपनी ही 13 साल की नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. दूसरी ओर पीड़ित की मां अपने पति के खिलाफ उतर गई है और पुलिस से फांसी देने की मांग की है, ताकि फिर से इस तरह की घिनौनी घटना को कोई पिता अंजाम न दे सके. घटना को लेकर पीड़ित की मां ने पुलिस को बताया कि रविवार की रात उसका पति बेटी को सामान दिलवाने के बहाने ले गया और नदी किनारे ले जाकर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया. महिला ने बताया कि जब वह बहुत देर तक नहीं लौटा तो उसे चिंता हुई. उसने खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ ही देर बात पति बेटी को घर के बाहर छोड़कर फरार हो गया. इस दौरान बेटी रो रही थी. जब उससे उसके रोने का कारण पूछा तो उसने मां को सब कुछ बता दिया. महिला ने बताया कि बेटी दर्द से कराह रही थी.
