बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह पर मुकदमा दर्जBy manviya soch / May 30, 2024 सुरेंद्र सिंह के आधा दर्जन समर्थकों पर भी मुकदमा दर्ज,चुनावी रंजिश को लेकर आर्मी के जवान की पिटाई की थी,जवान का आरोप डेढ़ लाख की सोने की चेन भी लूटी,नीरज शेखर के समर्थन में वोट देने का बना रहे थे दबाव,बैरिया कोतवाली क्षेत्र में बीच सड़क पर पीटा था।