सीएम योगी ने आगामी त्योहारों को लेकर की समीक्षा बैठक

बकरीद और ज्येष्ठ मंगल समेत आने वाले अन्य त्योहारों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाई लेवल की मीटिंग की। गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आने वाले त्योहारों के संबंध में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। बैठक में शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शामिल पुलिस कमिश्नरों, मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों व पुलिस कप्तान गणों को मुख्यमंत्री ने दिशा-निर्देश दिए। इसमें पुलिस-प्रशासन को सतर्क करते हुए स्वच्छता और शांति बनाए रखने के आवश्यक सुझाव दिए हैं। मुख्यमंत्री ने जहां बकरीद पर कुर्बानी के बाद अपशिष्ट के निस्तारण को व्यवस्थित इंतजाम करने का निर्देश दिया। वहीं बड़ा मंगल पर होने वाले भंडारा के बाद अपशिष्ट सड़क किनारे न फेंकने की हिदायत भी दी। योगी आदित्यनाथ ने ज्येष्ठ माह में बड़ा मंगल पर भंडारा आयोजन की परंपरा रही है। आयोजकों को स्पष्ट रूप से बताया जाए कि प्रसाद खाकर अपशिष्ट न सड़क किनारे न फेकें जाए। डस्टबिन की उपलब्धता हर भंडारा स्थल पर होनी चाहिए। सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध कड़ाई से लागू करें। ऐसी कोई घटना न हो, जिससे दूसरे धर्म के लोगों – की भावनाएं आहत हो। शरारती तत्व दूसरे सम्प्रदाय के लोगों को अनावश्यक उत्तेजित करने की कुत्सित कोशिश कर सकते हैं, ऐसे मामलों पर नजर रखें।