सीएम योगी के आदेश के बावजूद बिजली विभाग के JE उड़ा रहे आदेश की धज्जियां

लोकसभा चुनाव संपन्न होने के अगले दिन से ही बिज़ली व्यवस्था रसातल मे चली गई है जनपद के ब्लॉक शुक्ल बाजार की 24 घंटे मे बिजली मात्र 2 से 4 घंटे ही आ रहीं है और जो 2-4 घंटे आ रहीं है उसमे भी बोल्टेज इतना लो रहता है कि पंखा भी नहीं चल पा रहा बिजली विभाग के JE अश्विनी यादव xcn हर्षित श्रीवास्तव फोन तक किसी का नहीं उठाते गलती से उठ भी गया तो एक ही जवाब मिलता है कि लाइन फॉल्ट है बन रहीं पूरे जिले मे शुक्ल बाजार ब्लॉक की हालत बिजली की आपूर्ति ना मिलने से बद से बदतर हो चुकी है किसान व्यवसायी आम जन मानस सभी बिजली ना मिल पाने से परेशान है देखना है सरकार इन सुस्त अधिकारियों पर कब एक्शन लेती है

ब्लॉक बाजार शुक्ल
जनपद – अमेठी
उपकेंद्र-जगदीशपुर
पावर हाउस – पूरेशुक्ल