लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर सोमवार को भारी संख्या में स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर कार्यरत एएनएम कर्मचारी एकत्रित हुई और अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। प्रदर्शन कर रही ANM के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग में वह सालों से सहायक नर्स मिडवाइव्स के रूप में कार्यरत है। फिर भी उन्हें दक्षता परीक्षा जैसे प्रतिबंधों के दायरे में लाकर उनकी कुशलता को नकारने की कोशिश बहुत ही हास्यास्पद है।प्रदर्शनकरियों का कहना था कि उनका कार्य नियमित और स्थाई प्रकृति का है इसलिए हम सभी सामान्य भत्तों के साथ उचित वेतन पाने के हकदार है। एएनएम के पद पर सेवाओं को नियमित न किया जाना, नियोजन की तिथियों से समान कार्य के लिए समान वेतन के सिद्धांत के आधार पर उनके नियमित समकक्षों की तुलना में समान वेतन का भुगतान न करना दुर्भावना पूर्ण है।
