सबसे कम उम्र की महिला सांसद की सुरक्षा में तैनात रहेगा कांस्टेबल पति

देश की सबसे कम उम्र की महिला सांसद संजना जाटव इन दिनों बेहद चर्चित हो रही हैं। इसके पीछे कारण उनकी उम्र नहीं बल्कि उनका परिवार है। सांसद बनने के बाद उन्होंने अपने ही पति को अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी है। पुलिस कांस्टेबल पति कप्तान सिंह की आधिकारिक तैनाती संजना की संस्तुति पर उनके सुरक्षा अधिकारी के रुप में की गई है। संजना वार्ड पार्षद से राजनीतिक सफर शुरू करने से संसद पहुंचने तक श्रेय पति कप्तान सिंह को देती हैं।

अब उसी पति पर भरोसा जताकर सुरक्षा का जिम्मा सौंपने के बाद इनकी कहानी देश भर में चर्चा का विषय बनी हुई है। जानकारी के अनुसार संजना जाटव ऐसी पहली और एकमात्र सांसद हैं, जिनकी सुरक्षा में पति को तैनात किया गया है। 20 दिन पहले सांसद की सिफारिश पर उनके कॉन्स्टेबल पति को उनका निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) बनाया गया है। सांसद की अनुमति पर अलवर एसपी आनंद शर्मा ने इसके आदेश जारी किए थे। कांग्रेस से चुनाव जीतने वाली संजना ने ज्यातिरादित्य सिंधिया का रिकार्ड तोड़कर सबसे कम उम्र की सांसद बनने का नया रिकार्ड स्थापित किया है।