कोलकाता कांड के आरोपी संजय रॉय ने अपनी गर्लफ्रेंड से मांगी थीं न्यूड फोटो

कोलकाता रेप और हत्या मामले के मुख्य आरोपी संजय रॉय का रविवार (25 अगस्त) को CBI ने पॉलीग्राफ टेस्ट किया. इस दौरान जांच एजेंसी ने आरोपी से वारदात को लेकर कई सवाल किए. मुख्य आरोपी ने पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान अपना अपराध कबूल कर लिया है. रॉय ने खुलासा किया कि अपराध से पहले उसने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ वीडियो कॉल की थी और उससे न्यूड फोटो मांगी थीं.टेस्ट के दौरान, रॉय ने अपराध की रात अपनी गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया और शहर के दो रेड लाइट इलाकों में जाने की बात स्वीकार की, लेकिन यौन संबंध नहीं बनाए. उसने सड़क पर एक महिला से छेड़छाड़ करने की बात भी कबूल की, जो हरकत कैमरे में कैद हो गई