मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सीमुरादाबाद में 400 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है। यह प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में सहायक बनेगा। उन्होंने बताया कि तीन महीने के अंदर विकास को पंख लग गया है। मूंढापांडे हवाई अड्डे से अब उड़ान की सेवा शुरू होने का लाभ यहां के किसानों और निर्यातकों को मिल रहा है।
मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के विकास का ग्रोथ इंजन बनेगा। उन्होंने कहा कि विकास के पंख लगाने के लिए सरकार के पास विजन होना चाहिए। इसलिए ऐसे जनप्रतिनिधियों और सरकार को चुनने की जरूरत है।मुख्यमंत्री ने 2017 के पहले की प्रदेश में सपा सरकार के अपराधीकरण को रेखांकित कर सपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2017 में उनकी सरकार बनने के बाद बेटी और व्यापारी दोनों सुरक्षित हैं। युवाओं को रोजगार और नौकरियां मिल रहा है। उन्होंने जेवर एयरपोर्ट का लाभ भी मुरादाबाद वालों को मिलने की बात कही। वहां फिल्मसिटी बनाने का लाभ भी गिनाया। गंगा एक्सप्रेस वे के फायदे मुख्यमंत्री ने गिनाए।