उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में वन विभाग ने पांचवां आदमखोर भेड़िया पकड़ लिया है. वन विभाग उसे रेस्क्यू शेल्टर में ले गया है. अब तक 5 भेड़िये पकड़े जा चुके हैं, लेकिन एक लंगड़ा भेड़िया अभी भी पकड़ से बाहर है. डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने मंगलवार को कहा, ‘हमने पांचवां भेड़िया पकड़ लिया है. एक बचा है, हम उसे भी जल्द ही पकड़ लेंगे.
बचे हुए भेड़िये को पकड़ने के लिए हर दिन पूरी कोशिश कर रहे हैं.’बहराइच में भेड़ियों ने जुलाई के मध्य से अब तक दस लोगों की जान ले ली है और करीब 20 से अधिक लोगों को घायल कर दिया है. अजीत प्रताप सिंह ने कहा, ‘जब-जब हम तलाशी अभियान के लिए किसी स्थान पर जाते हैं और पगमार्क (पैरों के निशानों) के आधार पर तलाशी शुरू करते हैं तो आम जन अपनी उत्सुकता को रोक नहीं पाते. लोगों की भीड़ से अभियान में बाधा आती है और जानवर के भाग निकलने की संभावना बन जाती है.’