आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाने वाला लड्डू, इन दिनों विवाद का केंद्र बना हुआ है.तिरुपति बालाजी के प्रसाद में जानवर की चर्बी और फिश ऑयल की पुष्टि होने के बाद यह मामला और गंभीर होता जा रहा है. वहीं अब इस मामले पर जनसत्ता दल के मुखिया और उत्तर प्रदेश के कुंडा से विधायक राजा भैया ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कुंडा विधायक ने देश के हिन्दू मंदिरों के लिए बड़ी मांग भी उठाई है. रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि, ‘श्री तिरूपति बालाजी के प्रसाद में बीफ़ चर्बी और मछली का तेल मिलाया जाना असंख्य हिन्दू श्रद्धालुओं की आस्था के साथ जधन्य अपराध है जो जानबूझकर किया गया है.इसका एक ही स्थाई निदान है, हिन्दू मन्दिरों की शुचिता बनाये रखने के लिये उन्हें अविलंब सरकारी नियंत्रण से मुक्त किया जाना चाहिये.’ इससे पहले एक कार्यक्रम में राजा भैया ने वक्फ बोर्ड पर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि, दुनिया के किसी भी देश, यहां तक कि किसी भी मुस्लिम देश में भी ऐसा बोर्ड नहीं है, तो आखिर भारत में क्यों है. वक्फ बोर्ड का निर्णय वक्फ अदालत कर रही हैं. ये कैसा क़ानून है कि वक्फ बोर्ड पर जिले की कचहरी, फिर हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट का अधिकार ही नहीं है.
