ब्रेकिंग न्यूज़
? सोशल मीडिया पर छाया ‘हरियाली क्रांति’ ट्रेंड, लाखों लोगों ने लगाये पौधेसीएम युवा कॉन्क्लेव-2025: आत्मनिर्भर युवाओं की नई उड़ानशिमला समझौते के बाद जनरल सैम मानेकशॉ : AMIT SHAH JIबाराबंकी में महिला सिपाही : बेरहमी से हत्या, चेहरा जलाया, शव झाड़ियों में मिलापाकिस्तान के पास शरण में आने के अलावा कोई चारा ही नहीं था : AMIT SHAH JIसारे सवालों का जवाब : रक्षामंत्री RAJNATH SINGH जी से सुनिए!जम्मू-कश्मीर: ऑपरेशन शिवशक्ति में सेना की बड़ी कामयाबी, दो आतंकी ढेरहिमाचल में फिर कुदरत का कहर: मंडी में 50 से ज्यादा वाहन मलबे में दबेकेरल की नर्स निमिषा प्रिया की फांसी टली, यमन में सजा रद्द – घर लौटने की उम्मीद जगीऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड समेत 3 आतंकी ढेरAI के असर से TCS में 12,000 कर्मचारियों पर गिरी गाजभारत-मालदीव संबंधों को नई उड़ान: पीएम की यात्रा से द्विपक्षीय सहयोग को मिला बड़ा बल।RO/ARO परीक्षा पर मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की सख्त नजरहरिद्वार: ‘रेलिंग में करंट’ की अफवाह से मची भगदड़, 6 की मौतदेशभक्ति की पाठशाला: स्कूलों में पढ़ाया जाएगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’सरकार का डिजिटल सफाई अभियान : अश्लील कंटेंट पर 25 OTT प्लेटफॉर्म्स बंदतिहाड़ बनी गैंग का अड्डा: जेल के भीतर से ही दी जा रही रंगदारी और हत्या की सुपारी“भारत और इंडोनेशिया के बीच समुद्री संबंधों में नया अध्याय”भारत-UK आर्थिक संबंधों में नया युग: CETA समझौते पर हस्ताक्षरउत्तर प्रदेश अब माफिया मुक्त, पुलिस बनी कानून-व्यवस्था की रीढ़: मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ में निःशुल्क डायलिसिस की होगी शुरुआत

देश की रक्षा को तत्पर रहने वाले सैन्य अधिकारी आमजन की सेवा को भी कदमताल कर रहे हैं। इस कदमताल का लक्ष्य न केवल छावनी क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान को अंजाम तक पहुंचाना है बल्कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में भी अग्रणी रहने का है। इस मिशन की कमान संभाली है प्रधान निदेशक रक्षा संपदा मध्य कमान भावना सिंह ने।

भावना सिंह ड्यूटी के साथ-साथ अपने लंबे अनुभव और भावनाओं दोनों को आमजन की सेवा में समर्पित करने की मंशा रखतीं हैं। उन्होंने मंगलवार को डिफेंस स्टेट ऑफिस स्थित अपने कक्ष में बताया कि, किडनी मरीजों में डायलिसिस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए हम 26 सितंबर को नि:शुल्क डायलिसिस केंद्र की शुरुआत रक्षा सम्पदा मध्य कमान निदेशालय लखनऊ में करने जा रहे हैं।

उसी दिन राजभाषा सम्मेलन राष्ट्रवाणी का आयोजन भी किया जाएगा। इस दौरान एक कवि सम्मेलन करने की योजना है जिसमें ख्यातिप्राप्त कवियों को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रधान निदेशालय रक्षा संपदा मध्य कमान और इसके क्षेत्र अंतर्गत छावनी परिषद एवं रक्षा संपदा अधिकारी कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में किया जाना है। भावना सिंह के मुताबिक, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महानिदेशक रक्षा संपदा रक्षा मंत्रालय जीएस राजेश्वरन होंगे।

प्रसिद्ध साहित्यकार शिव मूर्ति विशिष्ट वक्ता के होंगे जो वर्तमान स्वरूप एवं भविष्य पर व्याख्यान देंगे। कवियों में डॉ. विष्णु सक्सेना, दिनेश रघुवंशी, गजेंद्र प्रियांशु, सर्वेश अस्थाना, डॉ. प्रवीण शुक्ला, पंकज प्रसून, डॉ. सोनरूपा आदि शामिल हैं। प्रधान निदेशक रक्षा संपदा मध्य कमान से हुई बातचीत के दौरान निदेशक राजभाषा डॉ. तीर्थ नारायण यादव, मुख्य अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद अभिषेक राठौर, राजभाषा अधिकारी वी. अजय कुमार और अध्यक्ष सदर व्यापार मंडल सतबीर सिंह राजू भी मौजूद रहे।

Scroll to Top