मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के लाभार्थियों को ऋण राशि के प्रतीकात्मक चेक तथा ‘एक जनपद एक उत्पाद योजना’ के लाभार्थियों को टूलकिट वितरित किये

गोरखपुर में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत गोरखपुर एवं बस्ती मण्डल के 2,500 लाभार्थियों को 100 करोड़ रु0 का ऋण तथा ‘एक जनपद एक उत्पाद योजना’ के 2,100 प्रशिक्षणार्थियों को टूलकिट वितरण कार्यक्रम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि विगत 10 वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया ने नए भारत का दर्शन किया है। यह भारत दुनिया को नेतृत्व देने वाला तथा सामर्थ्य व ऊर्जा का प्रतीक है। आज भारत नई दिशा में चल रहा है। वर्तमान भारत किसी का अनुगामी नहीं, बल्कि दुनिया को अपना अनुगामी बना रहा है। सामर्थ्य और ऊर्जा के प्रतीक देश के युवाओं ने प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में भारत को दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया है। अगले 02 वर्षों में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। अर्थव्यवस्था की रीढ़ के रूप में अर्थव्यवस्था को तेजी के साथ आगे बढ़ाने में हमारे उद्यमियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
मुख्यमंत्री जी आज जनपद गोरखपुर में योगीराज बाबा गम्भीर नाथ प्रेक्षागृह में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत गोरखपुर एवं बस्ती मण्डल के 2,500 लाभार्थियों को 100 करोड़ रुपये के ऋण वितरण तथा ‘एक जनपद एक उत्पाद योजना’ के अन्तर्गत 2,100 प्रशिक्षणार्थियों को टूलकिट वितरण कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक तथा ‘एक जनपद एक उत्पाद योजना’ के लाभार्थियों को टूलकिट वितरित कीं। इसके पूर्व, मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न बैकों एवं उद्यमियों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का अवलोकन किया।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के साथ जुड़ने के लिए 2,54,793 आवेदन आ चुके, 24 हजार लाभार्थियों को 931 करोड़ रु0 का ऋण स्वीकृत, 10,500 लाभार्थियों को 410 करोड़ रु0 का ऋण वितरित

मुख्यमंत्री जी ने कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को बधाई देते हुये कहा कि आप सभी को होली से पहले यह सौगात प्राप्त हो रही है। प्रधानमंत्री जी हमेशा कहते हैं कि देश का युवा देश की ऊर्जा है। युवाओं को सही राह दिखाकर उचित अवसर प्रदान किए जाने की आवश्यकता है। डबल इंजन सरकार ने प्रदेश में 10 लाख नए युवा उद्यमी तैयार करने के बड़े अभियान को अपने हाथों में लिया है। इसी उद्देश्य से 24 जनवरी, 2025 को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान प्रारम्भ किया गया। इस योजना को लागू हुए अभी 45 दिन ही हुए है। इस स्कीम की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वर्ष भर में 01 लाख उद्यमियों को इस अभियान के साथ जोड़ना था, लेकिन अभी तक 02 लाख 54 हजार 793 आवेदन आ चुके हैं। इनमें से 01 लाख आवेदनों को बैंको को भेज दिया गया है। 24 हजार लाभार्थियों को 931 करोड़ रूपये का ऋण स्वीकृत हो गया है। 10 हजार 500 लाभार्थियों को 410 करोड़ रुपये का ऋण वितरित भी किया जा चुका है।