प्रतापगढ़ से पहुंचे युवक ने सीएम आवास पांच कालिदास चौराहे पर अपनी पत्नी और पुत्री समेत की आत्मदाह की कोशिश

शुक्रवार सुबह एक युवक ने परिवार के साथ मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। युवक प्रतापगढ़ से आया था। उनके साथ दो बेटियां थी और उनकी पत्नी सभी के ऊपर महिला ने खुद पेट्रोल डाला था। ड्यूटी पर तैनात पुलिस वालों ने देखा कि वे लोग पेट्रोल से नहाए हुए हैं। तुरंत पुलिस वालों ने पानी से नहलाया ताकि पेट्रोल से शरीर को नुकसान ना हो। इसके बाद पुलिस ने पास के थाने को घटना की जानकारी दी और उनसे पूछताछ करने पर पता चला की परिवार के गांव में उनकी पुश्तैनी जमीन थी उस पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया है। जिले में उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसी कारण से उन्हें ऐसा कदम उठाना पड़ा। एसपी हजरतगंज विकास जायसवाल ने बताया की प्रतापगढ़ पुलिस को इस घटना की सारी जानकारी दे दी गई है। महिला और उसके परिवार को वहां की पुलिस को सौंप दिया जाएगा।