कुछ दिनों पहले सपा के एक सांसद रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा पर बयान दिए थे। उसके बाद आगरा में विरोध बहुत तेजी से हो गया है। बुधवार की सुबह करणी सेना के लगभग 1000 कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर सपा सांसद के घर की ओर निकल गए हैं। पुलिस की बैरिकेटिंग भी तोड़ दी है। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने की बहुत कोशिश की पर कार्यकर्ता शहर के अंदर घुस गए। इसी सबके चलते सपा सांसद के घर के दोनों गेट भी बंद कर दिए गए हैं और सभी को सख्त आदेश से दिए गए हैं कि कोई भी घर से बाहर नहीं निकले वरना उनकी जान को खतरा हो सकता है। उन्हें करणी सेना के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेंद्र राणा का कहना है कि सांसद के आवास की हर ईट पर राणा सांगा का नाम लिख देंगे। कहा की इस बार माफ नहीं करेंगे और अगर माफी मांगनी है तो रूपवास में महाराणा सांगा के स्मारक पर नाक रगड़कर माफी मांगनी पड़ेगी।
