मुर्शिदाबाद हिंसा पर योगी आदित्यनाथ ने दिए ममता बनर्जी को जवाब।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से वक्फ अधिनियम को लेकर उनके राज्य में हुई हिंसा पर उनकी चुप्पी पर सवाल उठाया। यह भी कहा कि भाजपा के सत्ता में आने से पहले उत्तर प्रदेश में हर दूसरे- तीसरे दिन दंगे होते थे।

ए एन आई ने कहा “बंगाल जल रहा है, राज्य की मुख्यमंत्री चुप है। वे दंगाइयों को शांति के दूत कहती हैं। लेकिन जो लोग सिर्फ बल को समझते हैं वह बातों से नहीं सुनेंगे”।

उन्होंने कहा धर्मनिरपेक्षता के नाम पर उन्होंने दंगाइयों को अशांति फैलाने की पूरी आजादी दे दी है। पिछले हफ्ते से पूरा मुर्शिदाबाद परेशान है। फिर भी सरकार चुप है ऐसी अराजकता पर काबू पाना जरूरी है। योगी आदित्यनाथ जी ने इस मुद्दे पर शांत रहने के लिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की भी आलोचना की।

उन्होंने कहा मैं वहां की न्यायपालिका को धन्यवाद देता हूं। कि उसने इलाके में अल्पसंख्या के हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की मुर्शिदाबाद में हुए दंगों पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी भी चुप है।