श्री-नगर जम्मू में भारी बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ की खबरें सामने आ रही है। यह भी कहा जा रहा है कि उस अचानक आई बाढ़ के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है।
इस घटना से सबसे ज्यादा प्रभाव रामबन इलाके पर पड़ा है। वहां के कई पेड़-पौधे उखड़ गए हैं। जिसकी वजह से वहां का यातायात बाधित हुआ है और उसे इलाके की बिजली भी कट गई है। उधमपुर में सतनी पंचायत के पूर्व सरपंच पुरुषोत्तम गुप्ता से बातचीत करने पर पता चला की चार-पांच साल बाद इतनी तेज हवाओं ने इलाके को प्रभावित किया है। उनका कहना यह भी है कि ‘उन्होंने अपनी पंचायत का निरीक्षण किया है। जिसमें पाया की कई पेड़ उखड़ जाने के कारण यातायात और बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई है’।
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिम की ओर से तेज हवाओं के कारण भारी बारिश और तूफान आया है। रामबन के धर्म कुंड गांव में लगभग 40 घरों को नुकसान हुआ है, और 100 से अधिक लोग वहां फंसे हुए थे जिन्हें वहां के पुलिस कर्मियों द्वारा बचाया गया। अधिकारियों का कहना है कि भारी बारिश के कारण जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाशरी और बनिहाल के बीच करीब एक दर्जन स्थानों पर भूस्खलन और मिट्टी धंसने की घटनाएं हुई है। जिसके कारण वहां के मार्ग बंद कर दिए गए हैं।