ब्रेकिंग न्यूज़: लंदन में विमान हादसा, टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश हुआ प्लेन, उठी भीषण आग की लपटें

लंदन के साउथेंड एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा हो गया। टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद एक छोटा चार्टर्ड विमान Beechcraft B200 Super King Air रनवे के पास ही क्रैश होकर आग की बड़ी लपटों में तब्दील हो गया। हादसे में कितने लोगों की जान गई है, इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है, लेकिन मौके पर गंभीर आपातकालीन प्रतिक्रिया शुरू कर दी गई है।
चश्मदीदों ने बताया – देखते ही देखते आग का गोला बन गया विमान
हादसे के प्रत्यक्षदर्शी जॉन जॉनसन ने बताया कि टेकऑफ के 3-4 सेकंड बाद ही विमान ने अचानक बाईं ओर झुककर उल्टा होकर जमीन से टकराया। वहीं पास के गोल्फ क्लब में मौजूद लोगों ने बताया कि भीषण गर्मी की लहर और जोरदार धमाके के साथ उन्हें एक विशाल अग्निकाय गोला दिखा।
? कहां से आया था विमान?
यह विमान ग्रीस के एथेंस से क्रोएशिया होते हुए लंदन के साउथेंड एयरपोर्ट पर रुका था। यह विमान डच कंपनी Zeusch Aviation का था और मेडिकल ट्रांसपोर्ट मिशन पर था। अगला पड़ाव नीदरलैंड्स का लेलिस्टैड एयरपोर्ट होना था।
? मौके पर तैनात हैं रेस्क्यू टीमें
हादसे के बाद एसेक्स पुलिस, फायर ब्रिगेड, 4 एम्बुलेंस और एक एयर एम्बुलेंस मौके पर पहुंचीं। आसपास के गोल्फ क्लब और रूग्बी ग्राउंड को खाली कराया गया है। लंदन साउथेंड एयरपोर्ट को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है और सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
? जांच जारी
इस घटना को सीरियस इन्सिडेंट घोषित कर दिया गया है। UK की एयर एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्रांच (AAIB) ने मामले की जांच शुरू कर दी है। Zeusch Aviation ने भी कहा है कि वह जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करेगी।
? मुख्य तथ्य एक नजर में:
स्थान साउथेंड एयरपोर्ट, लंदन
दिनांक 13 जुलाई 2025
विमान का प्रकार Beechcraft B200 Super King Air
कंपनी Zeusch Aviation (नीदरलैंड)
मिशन मेडिकल ट्रांसपोर्ट
आग लगने का कारण टेकऑफ के तुरंत बाद संतुलन बिगड़ा
मृतक/घायल आधिकारिक पुष्टि नहीं
जांच एजेंसी AAIB (यूके), एसेक्स पुलिस
अपील: एसेक्स पुलिस ने लोगों से घटनास्थल के पास जाने से बचने और जांच में बाधा न डालने की अपील की है
