ब्रेकिंग न्यूज़
? सोशल मीडिया पर छाया ‘हरियाली क्रांति’ ट्रेंड, लाखों लोगों ने लगाये पौधेसीएम युवा कॉन्क्लेव-2025: आत्मनिर्भर युवाओं की नई उड़ानशिमला समझौते के बाद जनरल सैम मानेकशॉ : AMIT SHAH JIबाराबंकी में महिला सिपाही : बेरहमी से हत्या, चेहरा जलाया, शव झाड़ियों में मिलापाकिस्तान के पास शरण में आने के अलावा कोई चारा ही नहीं था : AMIT SHAH JIसारे सवालों का जवाब : रक्षामंत्री RAJNATH SINGH जी से सुनिए!जम्मू-कश्मीर: ऑपरेशन शिवशक्ति में सेना की बड़ी कामयाबी, दो आतंकी ढेरहिमाचल में फिर कुदरत का कहर: मंडी में 50 से ज्यादा वाहन मलबे में दबेकेरल की नर्स निमिषा प्रिया की फांसी टली, यमन में सजा रद्द – घर लौटने की उम्मीद जगीऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड समेत 3 आतंकी ढेरAI के असर से TCS में 12,000 कर्मचारियों पर गिरी गाजभारत-मालदीव संबंधों को नई उड़ान: पीएम की यात्रा से द्विपक्षीय सहयोग को मिला बड़ा बल।RO/ARO परीक्षा पर मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की सख्त नजरहरिद्वार: ‘रेलिंग में करंट’ की अफवाह से मची भगदड़, 6 की मौतदेशभक्ति की पाठशाला: स्कूलों में पढ़ाया जाएगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’सरकार का डिजिटल सफाई अभियान : अश्लील कंटेंट पर 25 OTT प्लेटफॉर्म्स बंदतिहाड़ बनी गैंग का अड्डा: जेल के भीतर से ही दी जा रही रंगदारी और हत्या की सुपारी“भारत और इंडोनेशिया के बीच समुद्री संबंधों में नया अध्याय”भारत-UK आर्थिक संबंधों में नया युग: CETA समझौते पर हस्ताक्षरउत्तर प्रदेश अब माफिया मुक्त, पुलिस बनी कानून-व्यवस्था की रीढ़: मुख्यमंत्री योगी

छांगुर बाबा पर दोहरी मार: कोठी ढही, अब बुलडोजर खर्च की वसूली

धर्म की आड़ में जमीन और धर्मांतरण का खेल: जानिए कौन है छांगुर बाबा, क्यों गिराई गई आलीशान कोठी

गाज़ीपुर (उत्तर प्रदेश): जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा, जो खुद को एक आध्यात्मिक गुरु और समाजसेवक बताते थे, इन दिनों प्रशासन की सख्ती और जांच के घेरे में हैं। बाबा की पहचान सिर्फ एक धर्मगुरु की नहीं, बल्कि धर्मांतरण, जमीन कब्जाने और अवैध निर्माण कराने वाले एक नेटवर्क के सरगना के रूप में भी सामने आए है।

धर्मगुरु की आड़ में अवैध साम्राज्य

छांगुर बाबा ने गाज़ीपुर जिले के एक इलाके में खुद को चमत्कारी बाबा के रूप में स्थापित किया था। उनके अनुयायी बड़ी संख्या में जुटते थे और उनके दरबार में कई रसूखदार लोग भी नज़र आते थे। बाबा ने एक भव्य कोठी और आश्रम खड़ा किया था, जो अब प्रशासन द्वारा अवैध करार दिए जाने के बाद ढहा दी गई है।

प्रशासनिक कार्रवाई: बुलडोजर चला, अब खर्च की वसूली

प्रशासन ने बीते दिनों बाबा की करोड़ों की लागत वाली कोठी पर बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज कर दिया। अब प्रशासन ने एक और बड़ा कदम उठाया है – बाबा से इस कार्रवाई का पूरा खर्च वसूला जाएगा। सोमवार को उनकी कोठी पर वसूली का नोटिस चस्पा किया गया है।

क्या हैं आरोप?

अवैध धर्मांतरण राकेट

40 अकाउंट के माध्यम से 100 करोड़ की विदेशी फंडिंग

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा

फर्जी बाबागिरी के जरिए लोगों से चंदा और जमीन हथियाना

बिना नक्शा पास कराए आलीशान कोठी और धार्मिक ढांचा बनवाना

 

कई पुराने मामलों की जांच फिर से खुली

जैसे ही बाबा की कोठी पर बुलडोजर चला, कई पुराने शिकायतकर्ता सामने आए। कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि बाबा ने चमत्कार दिखाने के नाम पर उनकी ज़मीनें हथिया ली थीं। जिला प्रशासन और पुलिस अब इन शिकायतों की दोबारा जांच कर रही है।

राजनीतिक और सामाजिक दबाव से बचते रहे बाबा

बताया जाता है कि छांगुर बाबा ने राजनीति और धार्मिक पहचान के जरिए लंबे समय तक कार्रवाई से खुद को बचाए रखा। लेकिन हालिया प्रशासनिक सक्रियता और कानून का शिकंजा अब बाबा के पूरे नेटवर्क पर कसता जा रहा है।

Scroll to Top