ब्रेकिंग न्यूज़
? सोशल मीडिया पर छाया ‘हरियाली क्रांति’ ट्रेंड, लाखों लोगों ने लगाये पौधेसीएम युवा कॉन्क्लेव-2025: आत्मनिर्भर युवाओं की नई उड़ानशिमला समझौते के बाद जनरल सैम मानेकशॉ : AMIT SHAH JIबाराबंकी में महिला सिपाही : बेरहमी से हत्या, चेहरा जलाया, शव झाड़ियों में मिलापाकिस्तान के पास शरण में आने के अलावा कोई चारा ही नहीं था : AMIT SHAH JIसारे सवालों का जवाब : रक्षामंत्री RAJNATH SINGH जी से सुनिए!जम्मू-कश्मीर: ऑपरेशन शिवशक्ति में सेना की बड़ी कामयाबी, दो आतंकी ढेरहिमाचल में फिर कुदरत का कहर: मंडी में 50 से ज्यादा वाहन मलबे में दबेकेरल की नर्स निमिषा प्रिया की फांसी टली, यमन में सजा रद्द – घर लौटने की उम्मीद जगीऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड समेत 3 आतंकी ढेरAI के असर से TCS में 12,000 कर्मचारियों पर गिरी गाजभारत-मालदीव संबंधों को नई उड़ान: पीएम की यात्रा से द्विपक्षीय सहयोग को मिला बड़ा बल।RO/ARO परीक्षा पर मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की सख्त नजरहरिद्वार: ‘रेलिंग में करंट’ की अफवाह से मची भगदड़, 6 की मौतदेशभक्ति की पाठशाला: स्कूलों में पढ़ाया जाएगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’सरकार का डिजिटल सफाई अभियान : अश्लील कंटेंट पर 25 OTT प्लेटफॉर्म्स बंदतिहाड़ बनी गैंग का अड्डा: जेल के भीतर से ही दी जा रही रंगदारी और हत्या की सुपारी“भारत और इंडोनेशिया के बीच समुद्री संबंधों में नया अध्याय”भारत-UK आर्थिक संबंधों में नया युग: CETA समझौते पर हस्ताक्षरउत्तर प्रदेश अब माफिया मुक्त, पुलिस बनी कानून-व्यवस्था की रीढ़: मुख्यमंत्री योगी

उत्तर प्रदेश की चिकित्सा सेवाओं को नई ऊंचाई, सीएम योगी ने केजीएमयू में खोले विकास के द्वार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केजीएमयू को दी लगभग 1000 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
ऑर्थोपैडिक सुपर स्पेशियलिटी सेंटर से लेकर ट्रॉमा सेंटर विस्तार और नए प्रशासनिक भवन तक, चिकित्सा सेवाओं में होगा बड़ा विस्तार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू), लखनऊ में करीब 1000 करोड़ रुपये की लागत वाली कई परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न भवनों का निरीक्षण किया और मरीजों से मिलकर उनका हालचाल भी जाना।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सेण्टर फॉर ऑर्थोपैडिक सुपर स्पेशियलिटी, न्यू कॉर्डियोलॉजी विंग और गेस्ट हाउस के ऊपर अतिरिक्त तल के निर्माण का लोकार्पण किया। साथ ही जनरल सर्जरी विभाग के नवीन भवन, 500 बेड की क्षमता वाले ट्रॉमा सेंटर का विस्तार, नवीन प्रशासनिक भवन, डायग्नोस्टिक सेंटर और पेशेंट रिलेटिव एक्मोडेशन फैसिलिटी जैसे अहम स्वास्थ्य ढांचे की आधारशिला रखी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकमंगल की भावना से स्थापित केजीएमयू समय के अनुरूप खुद को ढालते हुए चिकित्सा सेवाओं में मील के पत्थर स्थापित कर रहा है। यह संस्थान प्रदेश ही नहीं, पूरे देश के लोगों के विश्वास का केंद्र बना है।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि केजीएमयू प्रदेश का एकमात्र चिकित्सा संस्थान है जिसने पिछली सदी और कोरोना जैसी मौजूदा सदी की महामारी का प्रभावी ढंग से सामना किया। मुख्यमंत्री ने बलरामपुर में केजीएमयू के सैटेलाइट सेंटर की चर्चा करते हुए कहा कि मेडिकल सुविधाओं को महानगरों से बाहर तक पहुंचाना समय की आवश्यकता है।

सीएम योगी ने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार IIT कानपुर के साथ मिलकर मेड-टेक कार्यक्रम को आगे बढ़ा रही है। मेडिकल टेक्नोलॉजी में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के साथ केजीएमयू और एसजीपीजीआई को भी इससे जोड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले गिनती के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन आज सरकार वन डिस्ट्रिक्ट,वन मेडिकल कॉलेज के संकल्प को साकार कर रही है। पिछले वर्ष ही प्रदेश के 17 मेडिकल कॉलेजों में नए एडमिशन शुरू हुए हैं।

कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह और केजीएमयू की कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा, प्रति कुलपति प्रो. अभिजीत कौर, संयोजक प्रो. के.के. सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

मुख्य परियोजनाएं
? ऑर्थोपैडिक सुपर स्पेशियलिटी सेंटर
? न्यू कॉर्डियोलॉजी विंग
? ट्रॉमा सेंटर विस्तार (500 बेड)
? डायग्नोस्टिक सेंटर
? पेशेंट यूटिलिटी कॉम्प्लेक्स
? नवीन प्रशासनिक भवन
? पेशेंट रिलेटिव एक्मोडेशन फैसिलिटी

 

मुख्यमंत्री के मुख्य बिंदु
KGMU समय के अनुरूप कर रहा कार्य
महामारी से लड़ने में अग्रणी रहा संस्थान
IIT कानपुर के साथ मेड-टेक प्रोग्राम
वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज का विज़न
बलरामपुर में सैटेलाइट सेंटर
17 नए मेडिकल कॉलेजों में शुरू हुए एडमिशन

Scroll to Top