
मोतिहारी, 18 जुलाई 2025 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के मोतिहारी में एक सार्वजनिक रैली में 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शुभारंभ किया। इनमें रेल एवं सड़क परियोजनाओं के साथ-साथ सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भी प्रमुख योजनाएँ शामिल हैं ।
रैली के दौरान मोदी जी ने चार नई “अमृत भारत एक्सप्रेस” ट्रेनों को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर चलावाया—पटना‑दिल्ली, मोतिहारी‑दिल्ली (आनंद विहार), दरभंगा‑लखनऊ व मालदा टाउन‑लखनऊ मार्गों पर । साथ ही उन्होंने कहा कि आज का दिन बिहार की विकास यात्रा में “ऐतिहासिक” साबित होगा ।
? रोड शो और जनसमुदाय
मोदी जी ने खुले जीप में रोड शो किया, जहां भारी संख्या में लोगों ने नारों और फूलों की बारिश से उनका स्वागत किया । रैली में उन्होंने कहा कि चंपारण धरती महात्मा गांधी की आज़ादी की शुरुआती लड़ाई की भूमि है, और अब इसे “न्यू मुंबई” की तरह विकसित किया जाएगा ।
? राजनीतिक बयानबाज़ी का रंग
मोदी जी ने विपक्ष विशेषकर आरजेडी-कांग्रेस पर आरोप लगाए कि पिछली सरकारों ने बिहार को पन्ने पर विकास के बहाने, वास्तविक बदलाव नहीं दिया ।
उन्होंने यह भी कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर” की प्रेरणा बिहार से मिली थी ।
इसके जवाब में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने मोदी जी के दौरे को “electoral force” कहकर निशाना साधा और पूछा, “Would you like to hear lies?” ।
? क़ुल मिलाकर
परियोजनाएँ: ₹7,200 करोड़ से अधिक के रेल, सड़क, आईटी एवं स्टार्टअप आधारित ढाँचे का लोकार्पण और उद्घाटन।
नई ट्रेने: चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर चलाई गईं।
राजनीतिक संदेश: “बनाएंगे नया बिहार” का नारा, पिछली सरकारों पर निशाना, और 2025 विधानसभा चुनावों की तैयारी साफ़ दिखी।
✒ तत्काल टिप्पणियाँ:
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परियोजनाओं के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि ये योजनाएँ बिहार को मजबूत आधार देंगी ।
- रैली में 40,000 पीएम आवास लाभार्थियों के खाते में फंड ट्रांसफर की जानकारी भी साझा की गई ।
