CBSE News: अब 45 से ज्यादा बच्चों को नहीं मिलेगा एडमिशन, जानिए बोर्ड ने क्यों लिया यह फैसला
📌 नई गाइडलाइन क्या कहती है?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता बनाए रखने और छात्रों को बेहतर शिक्षण माहौल देने के लिए नया दिशा-निर्देश जारी किया है। इसके तहत अब किसी भी कक्षा में अधिकतम 40 छात्रों को ही नियमित रूप से दाखिला दिया जा सकेगा।
हालांकि, विशेष परिस्थितियों में यह सीमा 45 छात्रों तक बढ़ाई जा सकती है — लेकिन इसके लिए स्कूल को सीबीएसई से अनुमति लेनी होगी और उचित कारण बताने होंगे।
📌 सीबीएसई का तर्क क्या है?
सीबीएसई ने कहा है कि जब एक कक्षा में बहुत अधिक छात्र होते हैं, तो:
शिक्षक छात्रों पर पर्याप्त ध्यान नहीं दे पाते
शिक्षण की गुणवत्ता प्रभावित होती है
छात्रों की सीखने की क्षमता और कक्षा प्रबंधन में दिक्कत आती है
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के अनुसार, छात्र-केंद्रित और इंटरएक्टिव क्लासरूम जरूरी हैं
📌 स्कूलों के लिए निर्देश:
यदि किसी स्कूल को विशेष परिस्थिति में 45 छात्रों तक दाखिला देना है, तो उसे बोर्ड को कारण बताना होगा
साथ ही स्कूल को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि कक्षा का आकार, शिक्षक की उपलब्धता और संसाधनों में कोई कमी न हो
📌 कब से लागू होगा नया नियम?
यह निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है और सभी संबद्ध स्कूलों को इसका पालन करना अनिवार्य होगा।