ब्रेकिंग न्यूज़
सरकार का डिजिटल सफाई अभियान : अश्लील कंटेंट पर 25 OTT प्लेटफॉर्म्स बंदतिहाड़ बनी गैंग का अड्डा: जेल के भीतर से ही दी जा रही रंगदारी और हत्या की सुपारी“भारत और इंडोनेशिया के बीच समुद्री संबंधों में नया अध्याय”भारत-UK आर्थिक संबंधों में नया युग: CETA समझौते पर हस्ताक्षरउत्तर प्रदेश अब माफिया मुक्त, पुलिस बनी कानून-व्यवस्था की रीढ़: मुख्यमंत्री योगीसीबीएसई का बड़ा फैसला: अब एक कक्षा में अधिकतम 45 छात्रों को ही मिलेगा दाखिलास्वच्छ गोरखपुर की ओर नया कदम: सीएम योगी ने 177 विकास परियोजनाओं का किया शुभारंभयोगी सरकार के बड़े फैसले: पुरानी पेंशन का विस्तार, चित्रकूट एक्सप्रेसवे, टैबलेट वितरण और महिला सशक्तीकरण को मिली नई मंजूरी“विकसित कृषि से ही साकार होगा विकसित उत्तर प्रदेश का सपना: सीएम योगी”“हुनर से आत्मनिर्भरता तक: स्किल इंडिया मिशन के 10 साल, 2 करोड़ से अधिक प्रशिक्षित”वाराणसी: विकास प्राधिकरण के इंजीनियर ₹25,000 की रिश्वत लेते पकड़े गए”हिमाचल में दो भाइयों ने की एक ही महिला से शादी, फिर जिंदा हुई सदियों पुरानी ‘बहुपति प्रथा’मेरी वफादारी व्यक्ति से नहीं, संविधान से है: शशि थरूरलखनऊ में हैवानियत की सारी हदें पार : 4 साल की बच्ची के साथ किया बलात्काररॉबर्ट वाड्रा पर ED का शिकंजा कसता गया : राहुल गांधी बोले – 10 साल से जीजा को किया जा रहा परेशानअमेरिका ने TRF को घोषित किया आतंकी संगठन, UNSC और FATF में पाकिस्तान फिर निशाने पर : हिल गई जनरल मुनीर की कुर्सीडिजिटल अरेस्ट मामले में पश्चिम बंगाल की अदालत का बड़ा फैसला: 9 आरोपी दोषी करार, उम्रकैद की सजालखनऊ में मां रोशनी खान बनी हैवान: लिव-इन पार्टनर संग मिलकर मासूम बेटी की हत्याउज्जैन के सरकारी स्कूल में बड़ा बवाल : नमाज़ पढ़ने का दबाव,भगवान की तस्वीरें फाड़ीं शिक्षक शकील मोहम्मद गिरफ्तारमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वाराणसी दौरा: विकास कार्यों की समीक्षा, कानून-व्यवस्था पर सख्त निर्देश

उत्तर प्रदेश अब माफिया मुक्त, पुलिस बनी कानून-व्यवस्था की रीढ़: मुख्यमंत्री योगी

उत्तर प्रदेश अब ‘उत्सव प्रदेश’: गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने PAC बैरक व अस्पताल का किया लोकार्पण, बोले – “पुलिस प्रशिक्षण का मंत्र है कठिन मेहनत”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद गोरखपुर स्थित 26वीं वाहिनी पीएसी में नवनिर्मित 11 मंज़िला बैरक और आधुनिक चिकित्सा केन्द्र का लोकार्पण किया।

उन्होंने नवनिर्मित अस्पताल का निरीक्षण करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश आज दंगा, माफिया और उपद्रव से मुक्त होकर एक अनुशासित और उत्सव प्रदेश के रूप में अपनी पहचान बना चुका है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे सेना देश की बाहरी सुरक्षा सुनिश्चित करती है, वैसे ही सिविल पुलिस आंतरिक सुरक्षा और कानून-व्यवस्था का मजबूत स्तंभ है।

प्रदेश में सुरक्षा ढांचे को सशक्त बनाने के लिए हाल के वर्षों में अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं।

पुलिस भर्ती में ऐतिहासिक रिकॉर्ड

मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले 8 वर्षों में प्रदेश में 2 लाख 16 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती बिना किसी भ्रष्टाचार के सफलतापूर्वक संपन्न हुई है। हाल ही में संपन्न 60,244 पुलिसकर्मियों की भर्ती इस दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है, जो विश्व स्तर पर एक रिकॉर्ड के रूप में दर्ज हुई है।

प्रशिक्षण प्रणाली में बड़ा विस्तार

जहां 8 साल पहले पुलिस प्रशिक्षण क्षमता मात्र 3,000 थी, वहीं आज 60,000 से अधिक नवप्रशिक्षु प्रदेश के 112 प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशिक्षण का मूल मंत्र बताते हुए कहा, “प्रशिक्षण में जितना पसीना बहेगा, सेवा के वर्षों में उतना ही कम खून बहेगा।”

उन्होंने निर्देश दिया कि प्रशिक्षण के दौरान नवभर्ती पुलिसकर्मियों को तकनीक, फॉरेंसिक साइंस, साइबर फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट जैसे मुद्दों की जानकारी के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लागू किए गए तीन नए आपराधिक कानूनों की विस्तृत जानकारी दी जाए।

महिला सुरक्षा पर विशेष बल

मुख्यमंत्री ने मिशन शक्ति के अंतर्गत चल रही योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि महिला सिपाहियों को गांवों और वार्डों में बीट अधिकारी बनकर महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन हेतु काम करना होगा।

जन संवाद और ट्रैफिक शिक्षा की पहल

उन्होंने सुझाव दिया कि पुलिसकर्मियों को स्कूलों में बच्चों के साथ संवाद करना चाहिए और ब्लैक स्पॉट, ओवरस्पीडिंग जैसी जानकारी देकर सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ानी चाहिए। सड़क दुर्घटनाओं को रोकना सरकार की प्राथमिकता है।

पुलिस व्यवस्था में ऐतिहासिक सुधार

मुख्यमंत्री ने बताया कि 8 वर्ष पहले जब उन्होंने लखनऊ पुलिस लाइन्स का निरीक्षण किया था, तब पुलिसकर्मी जर्जर बैरकों में रह रहे थे। आज प्रदेश के सभी थानों, पुलिस लाइन्स और PAC वाहिनियों में अत्याधुनिक लॉजिस्टिक एवं आवासीय सुविधाएं उपलब्ध हैं।

यूपी पुलिस बनी देश के लिए उदाहरण

योगी जी ने कहा कि कभी दंगों और अपराधों के लिए कुख्यात उत्तर प्रदेश आज कानून-व्यवस्था की दृष्टि से देश में एक उदाहरण बन चुका है। “अब जब कोई उत्तर प्रदेश का नाम लेता है, तो सामने वाले के चेहरे पर गर्व और सम्मान की चमक दिखती है,” उन्होंने कहा।

मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान पर दिया बल

मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि पुलिस प्रशिक्षण कैम्पस में बागवानी और स्वच्छता जैसे कार्यों को प्रशिक्षण का हिस्सा बनाया जाए, जिससे पुलिस बल का मानवीय चेहरा समाज के सामने आए और यह एक प्रेरणा बने।

कार्यक्रम को सांसद रवि किशन शुक्ल और एडीजी पीएसी डॉ. रामकृष्ण स्वर्णकार ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति रही।

Scroll to Top