किसके कहने पर मुस्लिम महिला को ससुरालियों ने घर से निकाला

बरेली  (मानवीय सोच) महिला को तीन तलाक देने की धमकी का मामला तूल पकड़ गया है। पीड़िता महिला ने रविवार को मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी से मुलाकात कर इंसाफ की गुहार लगाई है। बताया जा रहा है कि पीड़िता के शौहर, देवर उनके मामा को सपा नेता ने तलाक देने के लिए उकसाया था।

बता दें कि बरेली के मोहल्ला एजाज नगर गौटिया के रहने वाले ताहिर अंसारी की बेटी उजमा का निकाह मोहल्ले के ही तस्लीम अंसारी के साथ जनवरी 2021 को हुआ था। दोनों के बीच पहले प्यार हुआ बाद में लव मैरिज हुई। लड़की पक्ष ने इस शादी को स्वीकार कर लिया था। अब मामला विधानसभा चुनाव में महिला उजमा अंसारी का भाजपा को वोट देने पर तूल पकड़ गया है। मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी से पीड़िता ने मुलाकात की है।

फरहत नकवी ने बताया कि ससुरालियों को किसी सपा नेता ने उकसाया है। सपा की हार होते ही उन्होंने तीन तलाक की धमकी ससुरालियों से दिलवाई है। अभी हमने पीड़ित पक्ष को सुना है। लड़के पक्ष से संपर्क नहीं हो पा रहा है। जैसे ही लड़के पक्ष से बात हो जाएगी हम दोनों पक्ष के बीच एक काउंसलिंग कराई जाएगी।

शौहर के मामू ने सपा नेता से जुड़े 

फरहत नकवी ने बताया कि पीड़िता ने बताया कि उसके शौहर के मामू का संपर्क सपा नेता से है। सपा की हार की वजह से नेता ने ससुरालियों को उकसाया और पीड़िता को तीन तलाक की धमकी देकर घर से निकाला है। इस मामले में पीड़िता को इंसाफ दिलाया जाएगा।

मेरा हक फाउंडेशन अध्यक्ष फरहत नकवी का कहना है कि कुछ मानसिक संतुलन खो चुके लोग मुस्लिम महिलाओं को वोट देने का अधिकार तक छीन रहे हैं। उजमा ने भाजपा को वोट दिया तो उसको तलाक की धमकी दी और घर से निकाल दिया। उजमा को इंसाफ दिलाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। सोमवार को पुलिस अधिकारियों को उजमा की तरफ से शिकायत पत्र दिया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *