लखनऊ (मानवीय सोच) उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही शिवपाल यादव अपने भतीजे अखिलेश यादव से नाराज चल रहे हैं और अब खबर है कि शिवपाल भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शिवपाल के अलावा उनके बेटे आदित्य भी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. बताया जा रहा है कि अखिलेश से नाराजगी के बाद शिवपाल यादव नए समीकरण की तलाश में हैं.
शिवपाल यादव करेंगे ओपी राजभर से मुलाकात
भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच शिवपाल यादव इटावा स्थित आवास से लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं और सूत्रों से मिली पुख्ता जानकारी के अनुसार, शिवपाल यादव आज लखनऊ में एसबीएसपी नेता ओम प्रकाश राजभर से मुलाकात करेंगे.
मुलायम सिंह से मिलने जाएंगे दिल्ली
ओपी राजभर से मुलाकात के बाद शिवपाल यादव दिल्ली रवाना होंगे, क्योंकि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने शिवपाल यादव को अपने आवास पर शाम को मुलाकात के लिए बुलाया है. शिवपाल यादव इटावा से निकलते वक्त मीडिया में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया और अपनी गाड़ी से रवाना हो गए.
शिवपाल यादव ने अमित शाह से मांगा था समय
इससे पहले शिवपाल यादव पिछले 2 दिनों से दिल्ली में थे और इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के लिए समय मांगा था. इसके बाद से ही सियासी हलचल तेज हो गई है, क्योंकि शिवपाल सिंह खुलेआम अखिलेश से नाराजगी जता चुके हैं.
शपथ के लिए विधान सभा भी नहीं पहुंचे शिवपाल
उत्तर प्रदेश की 18वीं विधान सभा में 50 नवनिर्वाचित सदस्यों ने मंगलवार को शपथ ग्रहण की और सोमवार को शपथ लेने वाले विधायकों को मिलाकर यह संख्या 393 पहुंच गई है. हालांकि इन दोनों दिन शिवपाल सिंह यादव नहीं पहुंचे. बता दें कि अभी समाजवादी पार्टी के शिवपाल सिंह यादव के अलावा सीतापुर जेल में बंद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम, भाजपा से गोरखपुर के कैंपियरगंज से निर्वाचित फतेह बहादुर सिंह समेत 10 विधायकों का शपथ ग्रहण नहीं हुआ है.
शिवपाल यादव ने कुछ भी कहने से किया इनकार
इटावा में जब पत्रकारों ने शिवपाल यादव से विवाद के मुद्दे पर सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘मैं कुछ नहीं कहूंगा. अगर मेरे पास साझा करने के लिए कुछ है, तो मैं आपको (मीडिया) फोन करूंगा.’ बता दें कि शिवपाल यादव ने 2017 के उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) बनाई थी, लेकिन हाल ही में संपन्न हुए यूपी विधान सभा चुनाव में उन्होंने जसवंत नगर सीट से सपा के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ा था.