वाराणसी (मानवीय सोच) उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या दो दिनी काशी दौरे के दूसरे दिन शनिवार को काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन कर मंगल कामना की। पूजन के पश्चात मंदिर प्रशासन की ओर से डिप्टी सीएम को रुद्राक्ष की माला व प्रसाद भेंट किया गया। वहां से लौटकर डिप्टी सीएम ने सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात की। इसके बाद विंध्याचल (मिर्जापुर) के लिए रवाना हो गए। बता दें कि केशव मौर्य शुक्रवार की शाम नई दिल्ली से बनारस पहुंचे थे। वह सर्किट हाउस में रुके थे।