(मानवीय सोच) इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आज 18 अप्रैल, 2022 को आखिरी तारीख है। जिन उम्मीदवारों ने अब तक इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वह अपना आवेदन जल्द से जल्द उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाकर कर सकते हैं। हम इस खबर में आपको आवेदन की प्रक्रिया और भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी से अवगत कराएंगे।
