यूपीपीसीएल में जूनियर इंजीनियर की भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज

(मानवीय सोच)  इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आज 18 अप्रैल, 2022 को आखिरी तारीख है। जिन उम्मीदवारों ने अब तक इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वह अपना आवेदन जल्द से जल्द उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाकर कर सकते हैं। हम इस खबर में आपको आवेदन की प्रक्रिया और भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी से अवगत कराएंगे।
UPPCL JE Civil Recruitment 2022: क्या है जरूरी शैक्षणिक योग्यता?
UPPCL में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से  सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं, आवेदकों की आयु-सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु-सीमा में छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
UPPCL JE Recruitment: कब होगी परीक्षा?
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से जूनियर इंजीनियर सिविल के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन मई महीने के चौथे हफ्ते में प्रस्तावित है। परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के के अनुसार प्रतिमाह  44,900 रुपये मिलेंगे। परीक्षा से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए उम्मीदवार  helpdeskae.821@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
UPPCL JE Civil Recruitment 2022: इतने पदों पर होगी भर्तियां
इस भर्ती के माध्यम से कुल 25 योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1180 रुपये, एससी वर्ग को 826 रुपये और दिव्यांग उम्मीदवारों को 12 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे।
UPPCL JE Civil Recruitment 2022: कैसै करें आवेदन?

  • उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.uppcl.org पर जाएं।
  • अब होम पेज पर दिखाई दे रहे जूनियर इंजीनियर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
  • यहां सभी जरूरी जानकारी को दर्ज कर और दस्तावेजों को अपलोड कर के आवेदन पत्र को भरें।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
  • आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट भी निकलवा लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *