बलिया (मानवीय सोच) बलिया से है जहाँ पेपर लीक मामले में फर्जी तरीके से गिरफ्तार किए गए तीन पत्रकारों की रिहाई की मांग को लेकर संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा के बैनर तले डीएम कार्यालय परिसर में पत्रकारों का चल रहा क्रमिक अनशन को सातवें दिन भी जारी रहा। पूर्व विधायक रामइकबाल सिंह ने क्रमिक स्थल पर पहुंचकर आंदोलन को धार दिया। वहीं निर्दोष पत्रकारों की रिहाई की मांग करते हुए भ्रष्ट अफसरों के निलंबन की मांग की।
पूर्व विधायक ने कहा कि पत्रकारों का मामला पूरा देश जान गया है। मैं बधाई दे रहा हूं तीनों पत्रकार साथियों को, जिन्होंने सरकार द्वारा परीक्षा की शुचिता का दावा करने का कलई खोलकर रख दिया है। पत्रकारों को पुरस्कार देने के बजाय उल्टे ही जेल में डाल दिया गया है। जबकि भ्रष्ट अधिकारियों को सरकार बचाने का काम कर रही है। सरकार के इशारे पर अधिकारी जेल में बंद पत्रकारों पर दमन नीति अपना रही है। कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ करोड़ों लोगों की आंख की रोशनी है,यह आत्मा है। जिसे गोली , बंदूक के बल पर दबाया जा रहा है।