मैनपुरी (मानवीय सोच) बेवर पुलिस द्वारा पकड़े गए अपराधी को छोड़ने के लिए दबाव बना रहा सीएम का फर्जी निजी सचिव गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपी को थाने लाया गया और पूछताछ की गई तो उसने पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की। धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है।
सोमवार को एसपी अशोक कुमार राय ने अपने कार्यालय में इस मामले का खुलासा किया। एसपी ने जानकारी दी कि बेवर थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने एक दिन पूर्व गगन सोलंकी उर्फ राज गगन सोलंकी पुत्र राजकुमार सोलंकी निवासी मानपुर थाना गंजडुंडवारा जनपद कासगंज हाल पता नेहरू नगर जैथरा जनपद एटा को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया था। गगन सोलंकी की गिरफ्तारी होने के बाद रविवार की रात बेवर थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने अपने आप को मुख्यमंत्री का निजी सचिव बताकर गगन सोलंकी को छोड़ने की बात कही। इसके बाद उसने सीओ भोगांव चंद्रकेश के मोबाइल पर भी इसी तरह की दबाव बनाया। दोनों अधिकारियों ने छोड़ने से इंकार कर दिया तो आरोपी ने रात 12 एसपी अशोक कुमार राय को भी फोन लगा दिया और गगन सोलंकी को छोड़ने की बात करने लगा।
आरोपी की बातों से एसपी को हो गया शक
एसपी को शक हुआ यो उन्होंने रात में ही एक बेवर पुलिस की टीम बनाई और आरोपी की लोकेशन के आधार पर उसे जीटी रोड बाईपास के निकट से गिरफ्तार करा लिया। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम जगतकिशोर बाजपेई पुत्र स्वर्गीय गंगा प्रसाद बाजपेई निवासी जूही बारादेवी थाना किदवई नगर कानपुर बताया। खुलासे के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार, सीओ भोगांव चंद्रकेश कुमार भी मौजूद रहे।
पहले भी निजी सचिव बनकर अधिकारियों को किए फोन
एसपी ने उससे पूछताछ की तो उसने मुख्यमंत्री का निजी सचिव बनकर पहले भी अधिकारियों को धमका कर आरोपियों को छुड़ाने और इसके बदले आरोपियों से मोटा धन लेने की बात स्वीकार की। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 166, 169, 170, 353, 419, 507 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए गगन सोलंकी को भी पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। गगन के खिलाफ कानपुर और आगरा मंडल के विभिन्न जिलों में 14 मुकदमे दर्ज हैं।