मानवीय सोच सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने ईद के मौके पर अपने घर पर शानदार पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में बॉलीवुड के तमाम बड़े स्टार्स ने शिरकत की. हालांकि सबसे ज्यादा लाइमलाइट में कंगना रनौत रहीं. कंगना बेहद कम ही ऐसी स्टार पार्टीज में दिखाई देती हैं. सलमान खान की बहन अर्पिता खान के घर हुई ईद पार्टी में कंगना रनौत को देखकर हर कोई काफी हैरान हो रहा है.
बेहद खुश दिखीं कंगना
इस दौरान कंगना रनौत के काफी सारी वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. कंगना ईद पार्टी के लिए बेहद खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक में पहुंची थीं. कंगना ने गाड़ी से उतरते ही फोटोओप के दौरान पैपराजी को काफी सारे पोज दिए. और फ्लाइंग किस भी किया. इस दौरन कंगना काफी खुश दिखाई दे रही थीं. कंगना ने सभी को ईद मुबारक कहा और ईद विश करने के बाद एक्ट्रेस अर्पिता के घर के अंदर सेलिब्रेशन में पहुंच गईं.
कंगना रनौत का ईद लुक
कंगना का ईद लुक काफी पसंद किया जा रहा है. इस दौरान ये एक्ट्रेस काफी हैवी शरारा सूट में दिखाई दीं. कंगना के डीप नेकलाइन शराना सूट पर जरी वर्क था. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को चोकर नेकलेस और बड़े ईयरपीस के साथ कंपलीट किया. कंगना का न्यूड मेकअप और बालों का जूड़ा उनके इस लुक में जान डाल रहा था.