गुटखा-पान मसाला कारोबारियों के 18 ठिकानों पर छापा

आगरा  (मानवीय सोच)  वाणिज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा ने बुधवार दोपहर पान मसाला एवं गुटखा के निर्माता और विक्रेताओं के 18 ठिकानों पर एक साथ एक्शन लिया। कार्रवाई से पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। पुराने शहर से लेकर पॉश कॉलोनियों तक दुकानों के शटर गिर गए। लगभग एक घंटे बाद स्थिति सामान्य हुई और जांच टीमों ने कार्रवाई जारी रखी।

विभागीय सूत्रों ने बताया कि मुख्यालय से मिले निर्देश का पालन करते हुए यह कार्रवाई की गई है। इसमें सभी नामचीन ब्रांड शामिल है। आगरा के गोल्ड मोहर ब्रांड के निर्माता सरीन एंड सरीन के साथ ही कानपुर के ब्रांड राजश्री के वितरकों के यहां भी विभागीय टीमों ने कागजात की पड़ताल की।

जांच टीम के एक अधिकारी ने बताया कि गुटखा निर्माता के यहां चेक किया जा रहा है कि जितना कच्चा माल खरीदा गया, क्या उसके सापेक्ष तैयार माल को विभागीय एंट्री में दर्शाया गया कि नहीं। इसी प्रकार वितरकों के यहां बिक्री में टैक्स इंवाइस के सही प्रयोग को जांचा जा रहा है। विभाग के अपर आयुक्त ग्रेड वन अजय कुमार सिंह के निर्देशन में चल रही कार्रवाई का नेतृत्व संयुक्त आयुक्त केएन पाल एवं राजशेखर कर रहे हैं। कार्रवाई में एसआईबी के उप आयुक्त विनोद तिवारी एवं उनकी टीम शामिल हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *