एक पिता जिसने नशे की हालत में अपनी 10 वर्ष की बेटी के साथ रात्रि के 11:00 बजे की शर्मनाक हरकत।
10 साल की छोटी सी बच्ची ने रोते हुए अपने साथ हुई घटना अपने दादा जी को सुनाई पोती के साथ हुए अत्याचार की दादाजी ने लिखित में कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई।
आरोपी का नाम अवधेश कुमार जिसकी उम्र 35 साल है।
यह घटना औरैया जिले के कोतवाली अजीतमल की है। आरोपी पर मुकदमा अपराध संख्या 175/25 अंडर सेक्शन 652 आॅफ बीएनएस और 5M6 पोक्सो पंजीकृत किया गया है। आरोपी पिता को 12 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया है और बच्ची का मेडिकल भी करवा दिया गया है। आरोपी को न्यायालय के सामने पेश करवा कर आवश्यक कार्यवाही कर दी गई।