रिया कपूर और एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म द क्रू की बेसब्री खत्म होने वाली है। लंबे इंतजार के बाद द क्रू का पहला लुक जारी किया गया है। लुक के साथ-साथ फिल्म की रिलीज डेट का एलान भी कर दिया गया है।
राजेश कृष्णन निर्देशित ‘द क्रू’ की कुछ समय पहले ही अनाउंसमेंट हुई थी। फिल्म में करीना कपूर खान (कृति सेनन और तब्बू अहम भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ भी लीड रोल में हैं। लंबे इंतजार के बाद अब आखिरकार फिल्म की पहली झलक भी सामने आ गई है।
द क्रू का फर्स्ट लुक आउट
शुक्रवार को करीना कपूर ने अपने चाहने वालों को सरप्राइज कर दिया है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी आगामी फिल्म ‘द क्रू’ की पहली झलक शेयर की है। साथ ही नई रिलीज डेट का भी एलान कर दिया गया है। वीडियो के साथ करीना ने कैप्शन में लिखा, “कमर कस लें, अपना पॉपकॉर्न तैयार कर लें और परोसने के लिए तैयार हो जाएं।”
वीडियो की शुरुआत तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन के नाम से होती है।
बैकग्राउंड में शख्स को कहते हुए सुना जा सकता है, लेडीज एंड जेंटलमैन, कैप्टन स्पीकिंग, हमारा क्रू आपका बहुत ख्याल रखेगा, लेकिन आपसे एक निवेदन है कि अपनी चोली टाइटली बांध लें ताकि दिल बाहर न निकल जाए।” इसके बाद कृति, करीना और तब्बू रेड कलर की फ्लाइट अटेंडेंट की ड्रेस में बैग लिए चलती हुई नजर आईं।
कब रिलीज हो रही द क्रू
पहले द क्रू 22 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट को बदल दिया गया है। जी हां, फिल्म 22 मार्च नहीं बल्कि इसके ठीक एक हफ्ते बाद थिएटर्स में दस्तक देगी। करीना के मुताबिक, यह फिल्म 29 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए आएगी। फिल्म में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की भी स्पेशल अपीयरेंस देखने को मिलेगी।