गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को अंतरराष्ट्रीय निगरानी में रखना की मांग की और चेतावनी भी दी की सीमा पर आतंकवाद को लेकर भारत का धैर्य समाप्त हो गया है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू कश्मीर की अपनी पहली यात्रा के दौरान श्रीनगर में राजनाथ सिंह ने बात करते समय कहा कि देश “परमाणु ब्लैकमेल” बर्दाश्त नहीं करेगा और आतंकवाद का निर्णायक बाल से जवाब देगा।
राजनाथ सिंह ने सैनिकों से बातचीत करते हुए कहा ‘पूरी दुनिया ने देखा है कि पाकिस्तान ने कितने गैर जिम्मेदाराना तरीके से कई बार भारत को परमाणु धामकी दी है’। उन्होंने कहा आज श्रीनगर की धरती से मैं पूरी दुनिया के सामने यह सवाल उठाना चाहता हूं, कि क्या परमाणु हथियार ऐसे गैर जिम्मेदार और दुष्ट देश के हाथों में सुरक्षित हैं मेरा मानना है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को IAEA (अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी) की निगरानी में ले लिया जाना चाहिए।