ब्रेकिंग न्यूज़
? सोशल मीडिया पर छाया ‘हरियाली क्रांति’ ट्रेंड, लाखों लोगों ने लगाये पौधेसीएम युवा कॉन्क्लेव-2025: आत्मनिर्भर युवाओं की नई उड़ानशिमला समझौते के बाद जनरल सैम मानेकशॉ : AMIT SHAH JIबाराबंकी में महिला सिपाही : बेरहमी से हत्या, चेहरा जलाया, शव झाड़ियों में मिलापाकिस्तान के पास शरण में आने के अलावा कोई चारा ही नहीं था : AMIT SHAH JIसारे सवालों का जवाब : रक्षामंत्री RAJNATH SINGH जी से सुनिए!जम्मू-कश्मीर: ऑपरेशन शिवशक्ति में सेना की बड़ी कामयाबी, दो आतंकी ढेरहिमाचल में फिर कुदरत का कहर: मंडी में 50 से ज्यादा वाहन मलबे में दबेकेरल की नर्स निमिषा प्रिया की फांसी टली, यमन में सजा रद्द – घर लौटने की उम्मीद जगीऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड समेत 3 आतंकी ढेरAI के असर से TCS में 12,000 कर्मचारियों पर गिरी गाजभारत-मालदीव संबंधों को नई उड़ान: पीएम की यात्रा से द्विपक्षीय सहयोग को मिला बड़ा बल।RO/ARO परीक्षा पर मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की सख्त नजरहरिद्वार: ‘रेलिंग में करंट’ की अफवाह से मची भगदड़, 6 की मौतदेशभक्ति की पाठशाला: स्कूलों में पढ़ाया जाएगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’सरकार का डिजिटल सफाई अभियान : अश्लील कंटेंट पर 25 OTT प्लेटफॉर्म्स बंदतिहाड़ बनी गैंग का अड्डा: जेल के भीतर से ही दी जा रही रंगदारी और हत्या की सुपारी“भारत और इंडोनेशिया के बीच समुद्री संबंधों में नया अध्याय”भारत-UK आर्थिक संबंधों में नया युग: CETA समझौते पर हस्ताक्षरउत्तर प्रदेश अब माफिया मुक्त, पुलिस बनी कानून-व्यवस्था की रीढ़: मुख्यमंत्री योगी

Samsung Galaxy 24 Series में मिलेगा Ai फीचर्स, यहां जानें पूरा डिटेल

सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज जल्द ही लॉन्च होने के लिए तैयार है। इस सीरीज में आफको आपको तीन स्मार्टफोन शामिल किए जाएंगे। बता दें कि कंपनी ने इस सीरीज के कैमरे को बेहतर बनाया है और हाल ही में इसके Ai कैमरा फीचर्स की जानकारी दी है।

Samsung ने अपनी पिछली सीरीज के अल्ट्रा मॉडल को 100x जूम मैग्निफिकेशंन के साथ पेश किया गया था, जो इसके प्रतिद्वदी सभी ब्रांड को प्रभावित किया था। अब कंपनी इनोवेशन को और बेहतर बना रही है और अपनी नई सीरीज में पेश कर रही है। जैसा कि हम जानते हैं कि सैमसंग आगामी लाइनअप को इस टैगलाइन ‘जूम विद गैलेक्सी एआई’ के साथ टीज किया जा रहा है।

वीडियो में टीज किया कैमरा फीचर

कंपनी ने एक टीजर वीडियो से पता चलता है कि गैलेक्सी S24 सीरीज में लंबी दूरी के शॉट्स लिए गए है। उम्मीद है कि गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के ISOCELL HP2 200-मेगापिक्सेल सेंसर में एंडवास AI कैमरा फीचर्स मिल सकते हैं।

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर तीन ऐसे वीडियो डाले है, जो इस सीरीज की कैमरा क्वालिटी की जानकारी देते हैं।
जहां पहले पहले वीडियो में एक कैमरा लेंस से जूम करने दूर एयर बलून में बैठे लोगों को दिखाया गया है। यह ISOCELL Zoom Anyplace फीचर हो सकता है।

लॉन्च से पहले ही इस सीरीज के बारे में बहुत सी जानकारी ऑनलाइन सामने आई है। फ्लैगशिप गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में AI-आधारित ऑब्जेक्ट-अवेयर इंजन के साथ 200MP ISOCELL HP2 सेंसर के साथ क्वाड रियर कैमरा यूनिट होने की बात कही जा रही है।

इस कैमरा सेटअप में 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर, 10x ऑप्टिकल क्वालिटी वाला 50MP सेंसर और 10x टेलीफोटो लेंस के साथ 10MP सेंसर शामिल हो सकता है।

कंपनी आगामी हैंडसेट में 24MP डिफॉल्ट कैमरा रिजॉल्यूशन ऑफर कर सकती है। गैलेक्सी S24 अल्ट्रा 8K में शूटिंग के दौरान 5x जूम और सिंगल टेक में 10x जूम को सपोर्ट करेगा।

सैमसंग गैलेक्सी S24, गैलेक्सी S24+ और गैलेक्सी S24 अल्ट्रा स्मार्टफोन के 17 जनवरी को कंपनी के गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान लॉन्च होने की उम्मीद है।

गैलेक्सी S24 सीरीज में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर और गैलेक्सी S24 और गैलेक्सी S24+ को Exynos 2400 चिप शामिल किया जा सकता है।

 

Scroll to Top