अखिलेश यादव

अखिलेश यादव छोड़ सकते हैं यूपी विधानसभा सदस्यता!

कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने के बाद कायस लगाया जा रहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव अब यूपी विधानसभा सदस्य के पद से इस्तीफा दे सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा देंगे। दावा है कि अखिलेश यादव सांसदी बरकरार रखेंगे। अखिलेश यादव के करहल से इस्तीफा देने के बाद इस सीट से कौन चुनाव लड़ेगा, अभी इस पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है। हालांकि चर्चा है कि मैनपुरी के पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव को करहल विधानसभा से चुनाव लड़ाया जा सकता है। अखिलेश, नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ेंगें। हालांकि सपा का नया नेता प्रतिपक्ष कौन होगा इसको लेकर अखिलेश दिल्ली से लौट कर फैसला करेंगे।