पीठ की डार्कनेस

पीठ को चमकाने के लिए एलोवेरा जेल, मसूर दाल और बेसन है बेहद असरदार आजमाएं ये घरेलु उपाय

चेहरे और हाथ के मुकाबले पीठ एकदम अलग ही नजर आती है। अगर आप भी किसी शादी या फंक्शन में बैकलेस ड्रेस या ब्लाउज़ पहनने वाली हैं, तो इन टिप्स की मदद से चमका सकती हैं अपनी पीठ।

पीठ को चमकाने के कारगर घरेलू उपाय

एलोवेरा

पीठ की डार्कनेस को दूर करने में एलोवेरा जेल है बेहद असरदार। इसके लिए एक बाउल में दो चम्मच के लगभग एलोवेरा जेल निकाल लें और इसमें इतनी ही मात्रा में नींबू का रस मिलाएं।

दोनों चीज़ों को अच्छी तरह से फेंटकर मिक्सचर बना लें। इसे पेस्ट से पीठ की मसाज करें। इसे नहाने से पहले इस्तेमाल करें और 10 मिनट बाद नहा लें। रोजाना इस्तेमाल से डार्क स्किन लाइट होने लगेगी।

बेसन

बेसन का इस्तेमाल काफी पहले से स्किन केयर में किया जाता रहा है। स्किन को सॉफ्ट बनाने से लेकर रंगत निखारने तक में बेसन बेहद असरदार है। पीठ को चमकाने के लिए भी बेसन को यूज कर सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में बेसन, दही, हल्दी और नींबू का रस या गुलाब जल मिलाएं। सारी चीज़ों को मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे पीठ पर लगाकर अच्छी तरह सूखने दें। इसका इस्तेमाल भी नहाने से पहले करें। कुछ ही हफ्तों में आपको फर्क नजर आने लगेगा।

मसूर दाल

खाने के साथ ही मसूर दाल स्किन केयर में भी इस्तेमाल की जाती है। इससे आप चेहरे ही नहीं पीठ की रंगत भी सुधार सकते हैं। मसूर दाल को पहले पीसकर पाउडर बना लें। अब एक बाउल में मसूर दाल के साथ दो चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इसके प्रभाव को और बढ़ाने के लिए एलोवेरा जेल और दही भी मिला सकते हैं। फिर इसे बैक पर अप्लाई करें और सूखने के बाद हल्की स्क्रबिंग करते हुए धो लें।