बेंगलुरु हाईप्रोफाइल रेव पार्टी में छापेमारी के बाद पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ पुलिस ने यह भी खुलासा किया है कि इस पार्टी में एक एक्ट्रेस भी शामिल थी। जानकारी दे दें कि बीते दिन सेंट्रल क्राइम बांच ने बेंगलुरु के एक फार्महाउस में हो रही रेव पार्टी में छापेमारी की थी और वहां से ‘एक्स्टसी’ गोलियां, कोकीन और अन्य नशीले पदार्थ बरामद की थी पुलिस ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि बेंगलुरु शहर के बाहरी हिस्से में हुई रेव पार्टी के मामले में पुलिस ने 2 आयोजकों सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, सिटी पुलिस कमिश्नर बी.दयानंद ने कहा कि इस पार्टी में एक तेलुगु एक्ट्रेस भी शामिल हैं, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं, तेलुगु फिल्मों और सीरियल में काम करने वाली एक स्माल टाइम एक्टर हेमा ने रविवार दोपहर को एक वीडियो जारी कर ये दावा किया था कि उनके इस रेव पार्टी में शामिल होने की खबर जो मीडिया के दिखाई जा रही है वो फेक है और वे बेंगलुरू में नहीं बल्कि हैदराबाद में ही मौजूद हैं। हालांकि बाद में पुलिस सूत्रों से उनकी एक फोटो मिली जिसमें उनके कपड़े और वीडियो में पहने हुए कपड़े समान थे। पुलिस कमिश्नर ने आज कहा कि इस पार्टी में एक फिल्म एक्ट्रेस भी शामिल हैं।
