एनिमल

42 दिनों में एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर कर ली इतनी कमाई

वर्ल्डवाइड एनिमल का टार्गेट जहां अब 1000 करोड़ कमाना है, तो वहीं इंडिया में लाखों की कमाई के बावजूद भी फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर सिक्का चल रहा है।

42 दिनों में एनिमल ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कैसे बड़ी-बड़ी फिल्मों की कमर तोड़ी और कैसे ये ‘डंकी’ और ‘सालार’ पर खतरा बनकर मंडरा रही है, चलिए जानते हैं।

एनिमल ने 42 वें दिन बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन

संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी एनिमल रणबीर कपूर के अलावा बॉबी देओल (Bobby Deol)और रश्मिका मंदाना के करियर की भी अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी है। इस फिल्म ने ‘जवान’ के बाद बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की है।

1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई एनिमल अब भी कई थिएटर्स में लगी हुई हैं। यहां तक कि फिल्म का एक महीना जैसे ही पास हुआ मेकर्स ने दर्शकों के सामने 100 रुपए की टिकट का ऑफर रख दिया। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 41वें दिन 37 लाख का बिजनेस करने वाली Animal Movie ने 42वें दिन लगभग 35 लाख का हिंदी में बिजनेस किया, बाकी अन्य भाषाओं में फिल्म की कमाई अब थम चुकी है।

एनिमल ने 42 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाए कितने करोड़

एनिमल इंडिया नेट कलेक्शन- 551.93 करोड़ रुपए
एनिमल इंडिया ग्रॉस कलेक्शन – 244.15 करोड़ रुपए
एनिमल हिंदी भाषा टोटल कलेक्शन- 501.22 करोड़ रुपए
एनिमल सिंगल डे कलेक्शन- 35 लाख रुपए
एनीमल तेलुगु भाषा कलेक्शन – 44.96 करोड़ रुपए
इन फिल्मों के लिए मुसीबत बनी रणबीर कपूर की ‘एनिमल’
रणबीर कपूर की मूवी ‘एनिमल’ ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर अब तक कमाई के मामले में सनी देओल की गदर 2 से लेकर सलमान खान की टाइगर 3, रणवीर सिंह की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और शाह रुख खान की ‘पठान’ जैसी मूवीज को पीछे छोड़ दिया है।