कुछ समय पहले किए हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट में अनुराग कश्यप ने समाज सुधारक ज्योतिराव फुले की बायोपिक आगामी फिल्म ‘फूले’ के खिलाफ ब्राह्मण समूहों की प्रतिक्रिया की आलोचना की थी। फिल्मकार अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ की गई टिप्पणी जिसमें उन्होंने कहा था ‘वह ब्राह्मण पर पेशाब करेंगे’ जिसके बाद उनके खिलाफ FIR दर्ज कर दी गई थी।
इस टिप्पणी के लिए सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए कहा है, कि भारत में जातिवाद के बारे में उनके बयान के बाद उनकी बेटी परिवार के सदस्य और उनके सहकर्मियों को बलात्कार की धमकियां मिल रही हैं।