यामी गौतम एक लंबे समय से फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को लेकर चर्चा में हैं। इस पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म में दो फीमेल लीड एक्ट्रेस यामी गौतम और प्रियामणि ने बेहद पावरफुल किरदार निभाए हैं। उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद निर्देशक आदित्य धर एक बार फिर से कश्मीर की कहानी को पर्दे पर उतार रहे हैं।कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने और उसके पीछे की वजहों पर पूरी डिटेल्स में आदित्य धर ने अपनी इस फिल्म में दर्शाया है।
कुछ दिनों पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फिल्म की तारीफ की थी। अब 23 फरवरी को आर्टिकल 370 दर्शकों के हवाले हो चुकी है। लोगों का यामी गौतम और प्रियामणि की इस फिल्म पर क्या है कहना, चलिए जानते हैं।
ट्विटर पर लोगों ने यामी गौतम की आर्टिकल 370 पर दिए ऐसे रिएक्शन
इस फिल्म में यामी गौतम ने NIA एजेंट का किरदार अदा किया है और फिल्म में उनका भरपूर एक्शन है। इसके अलावा साउथ की मशहूर अदाकारा प्रियामणि ने फिल्म में PM0 में सेक्रेटरी की भूमिका निभाई है।
इस फिल्म को देखने के बाद एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “हर एक्टर को इस फिल्म में देखना किसी ट्रीट से कम नहीं है। लोगों को आर्टिकल 370 बेहद पसंद आने वाली है, किसी भी फिल्म को दिखाने और उसके क्राफ्ट को समझने का ये बेस्ट तरीका है”।
एकदम सही तरीके से दिखाई गई है पॉलिटिकल थ्रिलर
दूसरे यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है, जब किसी पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म को बिल्कुल सही तरीके से दिखाया जाता है और आर्टिकल 370 एक ऐसी ही फिल्म है। यामी गौतम ने अपने किरदार में पूरी जान भर दी है, इसमें कोई शक नहीं है। प्रियामणि गारू को मेरा नमस्कार, ये फिल्म बेहद जरूरी है”।
अन्य यूजर ने लिखा, “मैं हर देशवासी से ये गुजारिश करना चाहूंगा कि वह इस फिल्म को जरूर देखें, क्योंकि ये हमारे भारत के इतिहास के बहुत ही महत्वपूर्ण मोमेंट को दर्शाती है। NIA के रोल में यामी बहुत ही शानदार हैं”।
एक और अन्य यूजर ने लिखा, “ये फिल्म आपको पूरी तरह से जोड़े रखेगी। आर्टिकल 370 की हर डिटेल को इस मूवी में बेहद ही खूबसूरती के साथ कैप्चर किया गया है। यामी गौतम की परफॉर्मेंस बहुत शानदार है”।
आपको बता दें कि यामी गौतम-प्रियामणि स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर विद्युत जामवाल और नोरा फतेही की फिल्म ‘क्रैक’ से टक्कर ली है। फ्राइडे को ‘सिनेमा लवर्स डे’ के खास मौके पर आप मूवी को थिएटर में सिर्फ 99 रुपए में एन्जॉय कर सकते हैं।